October 23, 2024

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, खड़गवां व मनेन्द्रगढ़ में 10 नये डाॅक्टरों की नियुक्ति आदेश हुए जारी।

0

चिरमिरी। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की उनकी घोषणा आज मूर्त रूप ले रही है। उन्होने कहा कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिरमिरी, खड़गवां व मनेन्द्रगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना कराये जाने की बात उन्होने की थी। जिस हेतु गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सीएचसी चिरमिरी में डाॅ पुष्पेन्द्र कुमार वैश्य शिशु रोग, डाॅ संतोषी गुप्ता स्त्री रोग, डाॅ विनोद तामकनंद सर्जन, डाॅ दिलीप किशोर शर्मा निश्चेतना, डाॅ दुष्यंत कुमार लहरे मेडिसीन विशेषज्ञ, मनेन्द्रगढ़ सीएचसी में डाॅ संजय कुमार निश्चेतना, डाॅ दीपिका भगत मेडिसीन, पीएचसी रतनपुर में डाॅ सूर्य विजय साहू चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी उधनापुर में डाॅ विनोद कुमार वर्मा चिकित्सा अधिकारी व सीएचसी खड़गवां में डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद घिरही चिकित्सा अधिकारी इन सभी चिकित्साकों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर सभी चिकित्सक अपने कार्यभार को ग्रहण करेंगे। मुझे जानकारी देते हुए खुशी है कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा में विस्तार के लिए नित नये कार्य किए जा रहे है। जल्द ही चिरमिरी व मनेन्द्रगढ़ सीएचसी में आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। जिससे बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में अतिरिक्त भार कम होने से मरीजों को सरल सुगम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी बड़ा बाजार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में डाॅ कुजूर को प्रभार दिये जाने के बाद से काफी बदलाव अब नजर आने लगे है। जल्द ही 50 लाख रूपए की लागत से विभिन्न कार्य का संपादन इस अस्पताल में शुरू हो जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *