बिजली की आंख मिचौली से परेशान नगरवासी
भानु प्रताप साहू-9425891644
कसडोल। इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, कसडोल के अधिकारी भाजपा सरकार की 24 घण्टे बिजली देने का वायदा को पलीता लगाने में आतुर दिखाई पड़ रहे है तभी तो कभी दिन तो कभी रात में किसी भी समय बिना बारिश के ही बिजली गुल हो जाती है इस संबंध में जब नगर के गढ़मान्य नागरिक जानकारी लेने के लिए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर कार्यपालन अभियंता से संपर्क करना चाहते है तो साहब पहले तो कॉल रिसीव नही करते या अनररिचबल में डाल अपने जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लेते है ऐसे में बिजली की समस्या का सही तो पता नही चल पाता। वही दूसरी ओर बिजली की राह उपभोक्ता देखते रहते है नगर के समाजसेवी गुनिराम साहू और बसंत श्रीवास ने बताया कि आगामी माह से बरसात प्रारंभ हो जाएगा अगर आज बिजली विभाग के अधिकारियों की यही स्थिति रही तो नगरवासियों को अंधेरे में रहना पड़ेगा यदि बिजली विभाग के अधिकारी समय रहते अपने जिम्मेदारियो के प्रति सजग नही हुए तो नगरवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेवारी विभाग की होगी।