November 23, 2024

45 डिग्री में मितानिन संघ अपनी मांग को लेकर लामबद्ध…

0


भानु प्रताप साहू- 9584860177
कसडोल। प्रदेश भर में आज 8 दिनों से लगातार अपनी 100 प्रतिशत अंशदान सहित मानदेय को लेकर कसडोल ब्लाक की लगभग 573 ब्लाक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षिका, हेल्प डेस्क फैसिलेटर, एरिया कॉर्डिनेटर एवं मितानिन शहरी और ग्रामीण की कार्यकर्ताओ ने प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के बैनर तले आज 8 दिनों से तप्ती धूप में 45 डिग्री तापमान पर सरकार से कई मांगों को लेकर लगातार अनशन पर बैठे है जिसमे आज प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह सेंगर भी संघ के सदस्यों का हौसला बढ़ाने के लिये दिन भर अपनी मांगों के लिये सरकार पर निशाना साधा और बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने अंशदान के लिए 2013 में सभी बीसी, एसी के लिय सर्कुलर जारी किया था जिसमे उल्लेख था कि जो मितानिनो को राज्य अंशदान दिया जा रहा है उसमें बीसी, एसपीएस, एमटी, एसी एवं हेल्प डेस्क को भी पात्र की सूची में रखा गया था लेकिन सरकार ने 5 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक किसी तरह का अंशदान नही दिया। जिससे आज प्रदेश भर की 75000 कर्मचारी राज्यअंशदान से वंचित है। अनशन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह सेंगर, सती वर्मा जिला सचिव एंव प्रदेश मीडिया प्रभारी, त्रिवेणी साहू ब्लॉक कॉर्डिनेटर, रंजना जगत स्वास्थ्य पंचायत, मास्टर ट्रेनर चंद्रिका टंडन, सीता साहू, कंदरपो प्रधान, शान्ति रात्रे, सावित्री कैवर्त, दिलेस्वरी कर्ष, सरिता कैवर्त, गंगा रत्नाकर, उतरा साहू, खगेश्वरी पटेल सहित अन्य मितानिन अपनी मांगों को लेकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *