देश की भिन्न भिन्न संस्कृति को एक मंच पर लाने स्लिम एंड साइन का प्रयास
रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक अनूठे कार्यमक्रम की रूप रेखा कई सामाजिक संगठनों ने मिलकर देश के कोने कोने में फैली वहाँ की संस्कृति से जुड़े भोजन, रहन सहन, खेल कूद, और अनूठे अंदाज़ को अपने ही अंदाज़ में रायपुर में दिनांक 25 मई से 28 तक करने जा रहा, इसमे अम्बुजा सिटी सेंटर मॉल ने अपनी सहमति दी, जिसमे बच्चो के लिए कठपुतली, रैम्प वॉक, सिंगिग, को रखा, वही महिलाओं के लिए मेहंदी, कलश डेकोरेशन, रंगोली, पपेट मेकिंग प्रमुख रूप से
शामिल है, यह आयोजन शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगतार 3 दिनों तक चलेगा, , कार्यक्रम के संयोजको ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख उद्देश्य लोगो को संस्कृति से जोड़ना है जिससे बच्चे बूढ़े जवान सभी प्रदेशो के अंदाज़ को महसूस कर सके, इस बार मारवाड़ की थीम पर यह आयोजन आयोजित किया जावेगा