कर्नाटक LIVE: तय वक़्त पर होगा येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण समारोह, 2000 लोग होंगे शामिल
नई दिल्ली: कर्नाटक का नाटक जो रात भर दिल्ली में चलता रहा उसमें फिलहाल बीजेपी पहला राउंड जीतती नज़र आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की शपथ को टालने की मांग मानने से इनकार कर दिया है.
कोर्ट ने फ़ैसले में कहा कि वो राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकते और शपथ पर रोक नहीं लगाई जा सकती, लेकिन कांग्रेस के लिए भी इस फ़ैसले में कुछ राहत की बात दिखाई देती है.
पहली तो कोर्ट ने रात भर इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट के इस फ़ैसले को येदियुरप्पा के लिए बड़ी राहत की तौर पर देखा जा रहा है.
देर रात तक तो उनके शपथ पर ख़तरे के बादल मंडरा रहे थे वो अब छंट गए हैं. यानी उनका शपथ अब तय वक़्त पर सुबह 9 बजे ही होगा.
एक तरफ़ बीजेपी में शपथग्रहण की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ़ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए. जेडीएस भी कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे इस मामले की फिर से सुनवाई करेगा और शुक्रवार को सुनवाई से पहले कोर्ट ने येदियुरप्पा की वो चिट्ठी मंगवाई है जो उन्होंने गवर्नर को लिखी है.