October 25, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दंतेवाड़ा से करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ

0

दंतेवाड़ा जिले को मिलेगी लगभग 450 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात ,केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर करेंगे विकास यात्रा की शुरूआत

दंतेवाड़ा, केन्द्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 12 मई को प्रदेशव्यापी विकास यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह दंतेवाड़ा वासियों को लगभग 450 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिला प्रशासन द्वारा विकास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दंतेवाड़ा प्रवास में सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद विकास यात्रा शुरू होगी। दंतेवाड़ा के हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों के नागरिकों को आबादी पट्टा, वनवासियों को वनाधिकार पट्टा, एक सौ स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल, 55 स्व सहायता समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा सहित हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक और सामग्री का वितरण करेंगे।
दंतेवाड़ा जिले के लिए 93 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
केन्द्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम में लगभग 93.23 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, इन कार्यों में दंतेवाड़ा में लाइवलीहुड कॉलेज भवन एवं कुआकोंडा में नवीन आईटीआई भवन, दंतेवाड़ा में टेकनार-बालपेट-गुमड़ा मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 29 नग पुलिया सहित, जिले के शासकीय पीजी कॉलेज दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में 10-10 नग स्टाफ क्वाटर निर्माण कार्य, गीदम ट्रांजिट हास्टल भवन निर्माण कार्य, पोंदुम भांसी, पालनार में हायर सेकंडरी भवन निर्माण कार्य, जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में शिक्षक आवासगृह एवं स्कूलों में शौचालय एवं आवश्यक मरम्मत, भौतिक अधोसंरचना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में पहुंचमार्ग, पुल-पुलिया एवं आवश्यक सामग्री प्रदाय कार्य, कड़कनाथ कुक्कुट प्राकृतिक प्रजनन एवं कृत्रिम हेचिंग इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई एवं पोल्ट्री हेचिंग भवन, मांझीपदर में आवासीय भवन आईटाईप 20 नग, एफ टाइप दो नग, जी टाइप 4 नग, चितालंका में जैविक बाजार एवं जैविक कैफे, गीदम में जी टाइप आवासीय शिक्षक भवन, गीदम मुक्तिधाम में शेड़ व सीसी रोड़ निर्माण, नकुलनार में मंगल भवन निर्माण, दंतेवाड़ा, चितालंका एवं पालनार में उपकेंद्र, सुकमा में उपकेंद्र, दंतेवाड़ा से गोरगुट्टापारा रोड़, पल्ली बारसूर रोड़, चालकीपारा-मांझीपदर सड़क निर्माण, बड़े गोडरे से नेटापुर व उदेला से गंजेनार तक डामरीकरण, पॉलिटेक्निक कॉलेज बालक व कन्या छात्रावास भवन, आवासीय ब्लॉक 1,2 तथा प्राचार्य आवासगृह में विद्युतीकरण कार्य, पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों में 22 सोलर हैंडपंप, एक सोलर हाईमास्ट, 25 सोलर पावर प्लांट आरआरपी एवं 12 सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना कार्य, जिले के हाईस्कूलों में कंप्यूटर वितरण, जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु नलकूप खनन एवं पानी टंकी की स्थापना, किरंदुल में नवनिर्मित हाट बाजार, गीदम में 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल, दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों में पुलिया निर्माण, जनपद पंचायत कटेकल्याण के 26 ग्रामों में विभिन्न मरम्मत कार्य, जीर्णोद्धार कार्य, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, मंच निर्माण, मैदान समतलीकरण कार्य, नाली निर्माण, किचन शेड का निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं और बालक छात्रावास, आश्रम में छत मरमत सहित आरसीसी नाली निर्माण, घाट कटिंग मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
लगभग 379 करोड़ रूपए के कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं शिलान्यास
केन्द्रीय गृह मंत्री दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न ग्रामों में लगभग 379 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न सड़क निर्माण, सड़क डामरीकरण, चौड़ीकरण, खेल मैदान एवं पुलिया निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में नकुलनार के स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य, घाट कटिंग एवं रेस्टोरेशन कार्य, सड़क चौड़ीकरण, सांस्कृतिक भवन, आवासगृहों का मरम्मत, स्टेडियम का जीर्णोद्धार कंसर्टिना वायर फेंसिंग कार्य, सीआरपीएफ कैंप में पेयजल व्यवस्था, सीएसपीडीसीएल में पेयजल व्यवस्था, जिले में मेटापाल से आंडाखोदरा, कटेकल्याण-कापानार रोड़ से नड़ेनार, मेनरोड़ नाकापारा से मुंडरापारा, पालनार से पेरमापारा, पालनार पेरमापारा से मिर्चीपारा, पालनार पेरमापारा रोड़ से नीलावाया, छिंदनार रोड़ से तारलापाल, कटेकल्याण से लखारास सड़क निर्माण, समेली से रेवाली व्हाया जबेली, अरनपुर-जगरगुंडा से पोटाली बाजार तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, टिकनपाल से डोगरी, किरंदुल पालनार रोड़ से चोलनार तक पहुंचमार्ग का निर्माण, मदाड़ी से किरंदुल मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य, जिले में पालनार से पेंटा बीटी सड़क निर्माण कार्य, बेंगलूर से गुदानपारा में सड़क निर्माण, आईटीआई कटेकल्याण में खेल मैदान का निर्माण, चितालंका में बिहान बाजार, मांझीपदर में फर्टीलाइजर यूनिट जावंगा, बारसूर में आईटाइप शिक्षक आवास, हारम में हेचिंग यूनिट निर्माण, मशरूूम भवन निर्माण, कुआकोंडा में जी टाइप आहता निर्माण कार्य, कुआकोंडा, धनीकरका, गुमड़ा, बांगापाल, चितालुर, गोडरे में शासकीय पोटा केबिन भवन का निर्माण कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों में 30 सोलर हैंडपंपों एवं 3 सोलर स्ट्रीट जाइट तथा एक सोलर पावर प्लांट का स्थापना कार्य, नगर पालिका परिषद किरंदुल में सोलर हाईमास्ट, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर पंप की स्थापना कार्य, सामुदायिक भवन कमलपोस्ट में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य, ग्राम चोलनार में स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर पावर पंप सह वाटर हीटर की स्थापना, सोलर विद्युतीकरण एवं पेयजल हेतु सोलर पावरपंप की स्थापना कार्य, टेकनार दंतेवाड़ा में उपकेंद्र स्थापना कार्य, दंतेवाड़ा से फरसपाल मार्ग एवं बचेली नकुलनार मार्ग तथा दंतेवाड़ा में आवराभाटा से हिरियापारा सड़क निर्माण कार्य, दंतेवाड़ा में लोक अभियोजन कार्यालय भवन निर्माण, संप्रेक्षण गृह भवन निर्माण, लाइवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर बालिका छात्रावास, अधीक्षिका, सहकार्यालय, सहायक निवास तथा चौकीदार आवासगृह का निर्माण कार्य, जिले के 100 स्थानों में स्व सहायता समूहों को कड़कनाथ प्रक्षेत्र की स्थापना हेतु शेड निर्माण सहित अनेक कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *