October 25, 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने 16 करोड़ 89 लाख 99 हजार रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली लवन शाखा नहर का किया भूमिपूजन

0

बलौदाबाजार-भाटापारा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम कोयदा में जल संसाधन विभाग द्वारा 16 करोड़ 89 लाख 99 हजार रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-14 एवं पैसर माइनर की सी.सी.लाइनिंग एवं पक्के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस वितरक शाखा नहर का निर्माण लगभग 75 वर्ष पूर्व हुआ था। क्षेत्रवासियों की मांग पर नहर के पुर्ननिर्माण एवं सीमेंट कांक्रीट लाइनिंग की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। श्री अग्रवाल ने इस कार्य की स्वीकृति के साथ ही लवन-सिरियाडीह 13 किलोमीटर मार्ग निर्माण के लिए 8 करोड़ 58 लाख रुपए एवं भालूकोना-सिंघारी 6 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख रुपए स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर ग्राम मरदा निवासी श्री जयप्रकाश साहू को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान कि विधानसभा अध्यक्ष ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज लवन क्षेत्र की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने जा रही है उन्होंने बताया कि लवन शाखा नहर की वितरिका शाखा नहर क्रमांक-14 कांक्रीटीकरण और पैसर माइनर के बाद नहर का पक्का कार्य होने से अंतिम छोर तक पानी पहुँचेगा। पहले 7 हजार 500 एकड़ रकबे में सिचाई होती थी, पक्का निर्माण होने के बाद लगभग। 11 से 12 हजार एकड़ रकबे में सिचाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-14 एवं पैसर माइनर से ग्राम मुंडा, बरदा, जुडा, ढनढनी, अहिल्दा, कसियारा, पैजनी, चिचिरदा, परसाडीह, पंडरिया, कोरदा, सरखोर, करदा, बाजारभाठा, गन्गई, अमलीडीह, कोयदा, चंगोरी, पैसर में खरीफ सिंचाई प्रस्तावित है। वर्तमान में 3100 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई की जा रही है। वर्तमान में ग्राम मुंडा, बरदा, जुडा, ढनढनी, अहिल्दा, पैजनी, कोरदा में सुगमता पूर्वक सिंचाई होती है। ग्राम कसियारा, चिचिरदा, परसाडीह, पंडरिया, सरखोर में कठिनाई से सिंचाई हो पाती है। ग्राम करदा, बाजारभाठा, गन्गई, अमलीडीह, कोयदा, चंगोरी, पैसर में वर्तमान में सिंचाई नही हो पाती है। नहर का लाइनिंग कार्य पूर्ण होने पर इन सभी गांवों में सुगमता पूर्वक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियों की मांग पर कहा कि कोयदा में नल-जल योजना के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश देकर जल स्त्रोत का पता लगवाएंगे, पानी मिलने पर नल-जल योजना स्वीकृत की जाएसमारोह को जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीमती सुलोचना यादव, श्री संजय बाजपेयी, सरपंच प्रतिनिधि श्री धनसाय साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री संजय दीक्षित ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रायपुर श्री परमेश्वर यदु, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार श्री पवन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, एल्डरमेन श्री बुधराम साहू, सरपंच श्रीमती सोंनकुवर साहू, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदाबाजार श्री किरण कौशिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *