कर्नाटक चुनाव LIVE : 222 सीटों के लिए वोटिंग शुरू
बेंगलुरु:कर्नाटक में हो रहे विधानसभा के चुनावो में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक-दूसरे को मैदान से बाहर करने के लिए कमर कसी हुई है. वहीं जनता दल (सेकुलर) ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
गर्मी के इस मौसम में हो रहे इस एकमात्र विधानसभा चुनाव से देश का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. पूरे देश की नजर कर्नाटक पर टिकी हुई है. दोनों राष्ट्रीय दलों ने यहां एड़ी-चोटी का जोर लगाया है, वहीं जद(एस) इस चुनाव में किंगमेकर के रूप में उभर सकती है या फिर खंडित जनादेश की स्थिति उत्पन्न कर सकती है.
कर्नाटक की 224 में से 222 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. प्रदेश में सुबह से ही लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता देखी गई और लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े देखे गए.
बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा भी सुबह ही मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. उन्होंने यहां शिमोगा में मतदान किया.