November 23, 2024

बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रभारी मंत्री पुन्नुलाल मोहले ने विकास कार्यो की समीक्षा:विकास यात्रा की तैयारियों की ली जानकारी

0

 

बलौदाबाजार-भाटापारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नुलाल मोहले की अध्यक्षता में आज यहां संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा की गई। श्री मोहले ने रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों सहित विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री श्री मोहले ने जिले में पेयजल व्यवस्था, निस्तारी के लिए पानी, सिंचाई सुविधा, उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री मोहले ने जिले में आगामी विकास यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री मोहले ने विकास यात्रा के दौरान सभा स्थल में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व, श्रम, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत दी जाने वाली आबादी पट्टा, ई-रिक्शा, सिलाई मशीन, सायकल, सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, कृषि यंत्र, मिनीकीट, सौर सिंचाई पंप, एलईडी लाईट, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री श्री मोहले ने सभा स्थल में विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम रखने को कहा है।बैठक में कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की प्रगति एवं रोजगारमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को दी गई सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर श्री पाठक ने बताया कि विकास यात्रा के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। मंच आदि निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को दायित्व सौंपा गया है। पीने की स्वच्छ पानी की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करेगा, आपात चिकित्सा की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को दायित्व सौंपा गया है। आम सभा में लोक कला जत्था के माध्यम से शासन के विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से दी जाने वाली सहायता उपकरण, सिलाई मशीन, कृषि यंत्र, मिनीकीट, मछली पालकों को जाल आदि का वितरण हितग्राहियों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाएगा। आमसभा में आमजनों की बैठने की समुचित व्यवस्था रहेंगी। महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम एवं विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकण्डे, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने भी विकास यात्रा के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस मौके पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दाश, वनमंडलाधिकारी श्री विश्वेश कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना मंडावी एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *