October 25, 2024

मुख्यमंत्री ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया

0

रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में चयनित छत्तीसगढ़ के चार अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए इन अभ्यर्थियों में गरियाबंद जिले के देवेश धु्रव, सूरजपुर जिले के उमेश गुप्ता, महासमुंद जिले के योगेश पटेल और रायगढ़ जिले के अजय चौधरी शामिल हैं। देवेश ध्रुव को 47वां रैंक, उमेश गुप्ता को 179वां रैंक, योगेश पटेल को 571वां रैंक और अजय चौधरी को 640वां रैंक मिला है। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू , धरसींवा के विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, आरंग के विधायक नवीन मारकण्डेय, मनोनीत विधायक बर्नाड जोसेफ रोड्रिक्स, मुख्य सचिव अजय सिंह तथा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के दस युवाओं को सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *