स्वर्गीय किशोर साहू की स्मृति में रखे गए सम्मान समारोह में कलाकारों की उपेक्षा से नाराज छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे
बिलासपुर,संस्कृति विभाग के द्वारा स्वर्गीय किशोर साहू की स्मृति में कलाकारों का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें हिंदी फिल्मों के निर्माता श्याम बेनेगल व छत्तीसगढ़ी फिल्म के जाने माने निर्माता मनोज वर्मा को सम्मानित किया गया परंतु इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अनदेखा किया गया संस्कृति विभाग के द्वारा ना ही किसी कलाकार को सूचना दी गई और ना ही आमंत्रण दिया गया छालीवुड जगत में इस बात को लेकर पर्याप्त रोष व्याप्त है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश जी से उनका मत जानना चाहा तब उन्होंने बताया की ना केवल उन्हें बल्कि छालीवुड की जानी मानी हस्तियों को भी आमंत्रण नहीं दिया गया उन्होंने कहा उन्होंने कहा उन्होंने कहा की उन्हें समझ में नहीं आ रहा कलाकारों का सम्मान किया जा रहा है या अपमान जिन लोगों के लिए यह सम्मान समारोह रखा गया वहां उन्हीं लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया बड़े ही दुख का विषय है छत्तीसगढ़ में लगातार कलाकारों की उपेक्षा की जा रही है और यहां कलाकारों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होते जा रही है इसी वजह से छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं लगातार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं अखिलेश ने बताया की सरकार पिछले 15 सालों से फिल्म विकास निगम बनाने की घोषणा कर रही है परंतु उस पर आज तक कोई भी व्यापक कदम नहीं उठाया गया छत्तीसगढ़ में कलाकारों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है परंतु सरकार को कलाकारों से कोई वास्ता नहीं है इस संदर्भ में अखिलेश ने खेद प्रकट किया और कहा कि हम कलाकारों को निजी स्वार्थ छोड़कर एक मंच पर आना ही होगा अपने अधिकारों के लिए अन्यथा हम सदैव ऐसे ही उपेक्षित होते रहेंगे