छत्तीसगढ़ के प्रथम लक्ष्मण झूले पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण : मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
रायपुर, भारतीय डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ के प्रथम लक्ष्मण झूले पर विशेष आवरण जारी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां खारून नदी के किनारे महादेव घाट में छह करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित सस्पेंशन ब्रिज (लक्ष्मण झूला) के लोकार्पण समारोह में डाक विभाग के इस विशेष आवरण का विमोचन किया। समारोह की अध्यक्षता कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने की। समारोह में नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, नगर निगम रायपुर के अनेक पार्षद और बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। जल संसाधन विभाग के श्री सोनमणि बोरा और नगरीय प्रशासन तथा विकास विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित शासन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।