October 25, 2024

राज्य में निर्मित आवासीय प्रकोष्ठ भवनों की समीक्षा की मुख्य सचिव ने

0

रायपुर,मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में विभिन्न विभागों के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित आवासीय प्रकोष्ठ भवनों के आवासीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि राजनांदगांव में अटल विहार योजनांतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के आवास के लिए 15 करोड़ 70 लाख 45 हजार रूपए की लागत से 163 भवन बनाये गये हैं।
बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 29 में आवासीय योजना के तहत विभिन्न प्रकार के 728 भवन बनाये गये हैं। जिसकी कुल लागत 254 करोड़ 85 लाख रूपए है। निर्मित इन भवनों को छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के आवास हेतु खरीदा जाएगा। पिरदा रायपुर में 55 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से निर्मित कुल 406 भवनों को राज्य पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा खरीदा जाएगा। इसी तरह से कोरबा जिले के कटघोरा में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय निर्माण कराने की योजना बनायी गयी है। जिसका कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री सी.के.खेतान, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सचिव आवास और पर्यावरण श्री संजय शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रीता शांडिल्य सहित लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल और पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *