रायपुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने 30 अप्रैल को कुरूद के विभिन्न गांवों के लिए लगभग दो करोड़ 70 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। श्री चन्द्राकर ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं और इसका लाभ भी ग्रामीणों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की बदौलत हर तरफ चौतरफा विकास हो रहा है, जिससे ग्रामीणों की तकदीर और गांवों की तस्वीर बदल रही है। श्री चन्दाकर कुरुद विकासखण्ड के ग्राम सिंधौरीखुर्द, सिंधौरीकला, जोरातराई (न) तथा सेलदीप के  ग्रामीणों से भंेट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
श्री चंद्राकर ने कहा कि 14 वर्षों में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों के संबंध मंे ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आयी है। श्री चंद्राकर सर्वप्रथम ग्राम सिंधौरीखुर्द पहुंचे और वहां 6.50 लाख रुपये प्रति भवन की लागत वाले तीन सामुदायिक भवन, 05 लाख की शीतला सामुदायिक भवन  के साथ नाली निर्माण, स्वागत द्वार निर्माण और सामाजिक भवन निर्माण की 43 लाख 80 हजार रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। मंत्री श्री चन्द्राकर इसके बाद ग्राम सिंधौरीकला पहुंचे यहां उन्होंने 93.35 लाख रुपये की लागत से निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, 73.73 लाख रुपये की हाई स्कूल भवन तथा 6.50-6.50 रुपये की लागत वाले दो सामाजिक- सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया। इसके बाद वे जोरातराई(नवीन) और ग्राम सेलदीप पहुंचे जहां वे 55.50 लाख रुपये के विभिन्न विकासकार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री चन्द्राकर ने इस दौरान प्राप्त अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करते हुए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को हितग्राही मूलक समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुरूद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णीमा साहू, उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस, जनपद सदस्य सुश्री प्रेमलता मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।