November 22, 2024

कुरूद विस क्षेत्र के 2700 समूहों से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहीं‘

0

पंचायत मंत्री ने ग्राम गातापार, बोरझरा, कोपेडीह, हंचलपुर में किया 84.28 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण

धमतरी ‘ कुरूद क्षेत्र में शासन की अधिकांश योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है। सामाजिक क्षेत्रों में विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय सहभागिता दृष्टिगोचर हो रही है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं 2700 से भी अधिक स्वसहायता समूहों से जुड़कर तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रही हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।‘ उक्त बातें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम बोरझरा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। बोरझरा के अलावा ग्राम गातापार (कोर्रा), कोपेडीह और हंचलपुर में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों से वे रू-ब-रू हुए। उन्होंने इस अवसर पर कुल 84 लाख 28 हजार रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
केबिनेट मंत्री श्री चंद्राकर ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में कुरूद क्षेत्र में कुल लक्ष्य के 95 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह सौभाग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों में बिजली की पहुंच सुनिश्चित हो चुकी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में भी अधिकांश पात्र हितग्राहियों को रसोई गैस वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सन् 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी ने पृथक् छत्तीसगढ़ की सौगात इसलिए दी, कि यहां के मूल निवासियों को उनका हक मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त अनेक योजनाएं संचालित हैं जिनके जरिए लोगों के जीवन स्तर में लगातार सुधार आ रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो या सामुदायिक विकास का अथवा कौशल विकास का, हर क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाकर सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान करते हुए शासन-प्रशासन के साथ-साथ स्वयं का योगदान सुनिश्चित कर विकास में भागीदार बनने की अपील इस दौरान की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री चंद्राकर ने ग्राम गातापार, बोरझरा और हंचलपुर में 84.28 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। इसमें ग्राम गातापार (को) में 9.80 लाख रूपए की लागत से खाद्यान्न भण्डारण गृह, पांच लाख रूपए से निर्मित सीसी रोड, ग्राम बोरझरा में 37 लाख रूपए की लागत से नलजल योजना के तहत निर्मित पानी टंकी, 9.13 लाख रूपए के खाद्यान्न भण्डारण भवन, माध्यमिक शाला में 6.85 रूपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा 6.50 लाख रूपए से निर्मित सेन सामुदायिक भवन का उन्होंने लोकार्पण किया। इसी तरह ग्राम हंचलपुर में 5-5 लाख रूपए की लागत वाले दो सी.सी. रोड निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण पंचायत मंत्री ने किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *