November 22, 2024

नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा :विधायक श्याम बिहारी जायसवाल

0

चिरमिरी। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने चिरमिरी की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के मरम्मत कार्य हेतु 3.69 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद नगर निगम चिरमिरी की गलत निविदा के कारण ठेकेदार द्वारा हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया था। नगर पालिक निगम आयुक्त व ठेकेदार के बीच मेरे द्वारा मध्यस्ता करने का प्रयास किया गया। साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल को भी इस मामले की जानकारी प्रदान की थी। उन्होने आयुक्त व ठेकेदार से चर्चा कर कार्य को जल्द से जल्द चालू करने की बात कही थी। मुझे बताते हुए हर्ष है कि नगर निगम ने अपनी गलती मानते हुए न्यायालय में अपना पक्ष रखा है। और सड़क मरम्मत कार्य पुनः ठेकेदार श्री पोद्दार द्वारा आगामी एक सप्ताह के अंदर चालू करने की बात कही है। नगर निगम चिरमिरी की सभी सड़के निगम की होने के कारण हमे काफी वक्त लगा इस सड़क के मरम्मत कार्य को शुरू कराने में इसमें सीधी और सरासर गलती नगर पालिक निगम में बैठे जनप्रतिनिधि की है जिन्होने बिना सोचे समझे गलत नीतियों का अनुसरण करते हुए चिरमिरी की जनता को परेशान करने का काम किया। जबकि पीडब्लूडी की सड़के जैसे साजापहाड़ से चैनपुर, सोनावनी नाका से रतनपुर तक, रतनपुर से बचरापोडी व दुबछोला से बैकुण्ठपुर मार्ग की मरम्मत राशि पास होने के महज एक माह के भीतर कार्य प्रारंभ करके कार्य हमने पूर्ण कराया। बहरहाल अब कार्य जल्द शुरू होने से चिरमिरी क्षेत्र के रहवासियों को सड़कों की तकलीफ से हो रही परेशानियों से जल्द निजात मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *