पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए 11 नग वाटर टेंकर संचालित:श्याम बिहारी जायसवाल
चिरमिरी(-कविराज )एसईसीएल नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के निवासों तक पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी सी.एम.डी. बिलासपुर द्वारा विधायक श्याम बिहारी जायसवाल की मांग पश्चात 11 नग वाटर टेंकर संचालन को शुरू कर दिया गया है। नगर निगम व एसईसीएल क्षेत्र चिरमिरी में भीषण गर्मी के शुरू होते ही पानी की समस्या खड़ी होने लगी है। जिसके लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने एसईसीएल सीएमडी से चर्चा कर 11 नग वाटर टेंकर पूरे गर्मी ऋतु तक चिरमिरी क्षेत्र में संचालित करने की मांग रखी थी। इसी तारतम्य में गत दिवस छोटा बाजार गांधी ग्राउंड से सभी वाटर टेंकरों को क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय निवासियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक की सजगता के लिए उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। इस दौरान एसईसीएल के कार्मिक प्रबंधक प्रमोद सिंह, एसओ सिविल, नगर निगम अध्यक्ष कार्तीवासो, नेता प्रतिपक्ष अयाजउद्दीन सिद्धिकी, भाजयुमों जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संदीप चटर्जी, एल्डरमेन सभाशंकर गौड, श्रीमती इंदू पनेरिया, तारकनाथ घोष, श्यामबाबू खटिक, पार्षद श्रीमती रिद्धी भार्गव, श्रीमती दुलारी खटिक, श्रीमती गीता, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश सिंह, नरेन्द्र साहू, समेउद्दीन सिद्धिकी, राजू नायक, बबलू शर्मा, गणेश ठाकुर, बीरबल साह, रीत जैन, सुश्री अर्चना राय, श्रीमती सुनीता सिंह सहित काफी संख्या मे स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहें।