कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे: श्रीमती प्रभा दुबे : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों से ली जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने कहा है कि राज्य में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे ऐसे समुचित प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाना चाहिए। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में एन.आई.सी. के सहयोग से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में किशोर अधिनियम के प्रावधानों और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के एन.आई.सी. केन्द्रों में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समितियों और जिलों के किशोर न्याय बोर्ड के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।
राज्य बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि बच्चे नशे से दूर रहें। उन्होंने बाल विवाह और बच्चों से भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराई के प्रति सजग रहने और इसके विरूद्ध प्रभावी कार्य करने के लिए सभी जिलों के बाल संरक्षण अधिकारियों और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों से कहा। श्रीमती दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों के बाल गृह, संप्रेक्षण गृह, विशेष गृह की स्थिति के बारे में जानकारी ली और पदाधिकारियों से बाल गृहों का सतत् निरीक्षण करने को कहा। श्रीमती दुबे ने कहा कि बच्चों को कौशल विकास के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण देने का समुचित प्रयास किया जाए।