परिजनों ने लगाया आरोप, मारपीट किये जाने हुई मौत
पुलिस के अस्वासन के बाद परिजनों ने मृतक का कराया पीएम
ब्योहारी। थाना ब्योहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसपुर निवासी रामसुबन पटेल एवं ममता पटेल के साथ दिनांक 22/11/2024 को सुबह 8 बजे के लगभग लक्ष्मण पटेल द्वारा पुरानी रंजिस की बात को लेकर शराब के नसे मे मारपीट की गयी थीं जिसकी रिपोर्ट पर ब्योहारी पुलिस द्वारा 174 बी एन एस एस के तहत असंज्ञेय अपराध की सूचना रिपोर्ट लिखी गयी। दिनांक 23 /11/2024 को पुन : सुबह 8 बजे के लगभग लक्ष्मण पटेल पिता रामसत्य पटेल द्वारा गाली गलौज कर हाथ मे लिये सकरी से मारपीट की गयी एवं जान से मारने की धमकी दी गयी। मारपीट के दौरान ममता पटेल पति स्व. फूल चंद्र पटेल एवं रामसुबन के पीछे सर मे चोट आयी जिसकी रिपोर्ट पर दिनांक 23/11/2024 को थाना ब्योहारी मे अपराध क्रमांक 0760/2024 धारा 119(1), 296, 115 एवं 351(3) के तहत मुकदमा क़ायम किया गया एवं आहत लोगों का उपचार चल रहा था। दिनांक 05/12/2024 को रामसुबन के सर मे दर्द उठने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्योहारी मे उपचार के लिये भर्ती किया गया जंहा उपचार के दौरान रात 10 बजे के लगभग उसकी मौत हो गयी है। परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने का आरोप लगाते हुए मृतक का पीएम नहीं कराया ज़ा रहा था एवं पुलिस अधीक्षक के आने के बाद मृतक का पीएम कराये जाने को लेकर अड़े थे। काफी मसक्क्त के बाद थाना प्रभारी के समझाइस पर परिजनों द्वारा मृतक का पीएम कराया गया। मृतक की मृत्यु किस कारण से हुई है वो तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा किन्तु परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने से रामसुबन की मृत्यु होने का आरोप लगाया ज़ा रहा है।
इनका कहना है –
पीड़ित परिवार के साथ मारपीट किये जाने से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है। घटना के बाद जब रिपोर्ट करने आये थे एनसीआर की रिपोर्ट हुई थीं। दूसरे दिन फिर मारपीट किया गया तब विभिन्न धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की गयी इसके बाद उपचार के दौरान तीसरे दिन उपचार के दौरान फोन से धमकी दी गयी इस तरह से कार्यवाही न होने से लगातार आपराधिक गतविधि बढ रहे है। ब्योहारी क्षेत्र मे लगातार नसे का करोबार बढ़ रहा है और अपराध बढ़ रहा है और आज ये परिवार जो पीड़ित है उनके एक परिजन की मौत हो गयी है उसके लिये कंही न कंही जबाबदार क़ानून ब्यवस्था है। यदि इस तरह के नसे के अपराधियों को रोकने का प्रयास किया जाता तो आज ये दिन न आता।
पुष्पेंद्र पटेल
जिला पंचायत सदस्य शहडोल