लोक सुराज में चरवाहा शत्रुघन से भी मिले मुख्यमंत्री
रायपुर :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज जब कबीरधाम (कवर्धा) जिले के बैगा आदिवासी बहुल ग्राम सिंघारी पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात चरवाहा श्री शत्रुघन यादव और पड़ोस के ग्राम कांगचुआ की दो बैगा महिलाओं -श्रीमती जमुना और श्रीमती फुलमत से भी हुई। उन्होंने चारवाहा श्री यादव और दोनों महिलाओं से आत्मीय बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। डॉ. सिंह ने श्रीमती फुलमत को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिलने पर खुशी जतायी और उनके आग्रह पर उन्हें खेती के लिए वन अधिकार मान्यता पत्र दिलाये जाने के आवेदन पर जिला कलेक्टर को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को सिंघारी की चौपाल में यह जानकारी मिली की इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत लगभग 94 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं। कई परिवारों ने निर्माण पूर्ण कर लिया है और अब नये मकान में रहने भी लगी है।