November 22, 2024

सत्ता में आई तो पूरे देश में एक जीएसटी स्लैब लाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

0

मैसुरू: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जीएसटी की पांच स्लैब की जगह एक स्लैब लाएगी और 28 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी को खत्म करेगी. महारानी कॉलेज में कांग्रेस प्रमुख के छात्रों को संबोधित किये जाने के दौरान एक छात्रा आफरीन ने पूछा कि सिंगापुर में सात प्रतिशत की एक जीएसटी श्रेणी के बावजूद वहां मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा है जबकि 28 प्रतिशत जीएसटी के बावजूद भारत में ऐसा नहीं है.

इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर बेहतर जवाब दे पाते. हालांकि, उन्होंने छात्रा से कहा कि कांग्रेस एक जीएसटी के पक्ष में है क्योंकि विभिन्न श्रेणी से भ्रष्टाचार बढ़ता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी पर उनकी पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मूल रूप से जीएसटी कांग्रेस पार्टी का विचार है लेकिन हमारा मानना है जिस तरह सिंगापुर में सात प्रतिशत जीएसटी है उसी तरह एक कर स्लैब होना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार ने पांच अलग श्रेणी बना दी. उन्होंने 28 प्रतिशत टैक्स भी लगाया. हम 28 प्रतिशत टैक्स के बिल्कुल खिलाफ हैं.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी व्यवस्था थी कि कमजोर तबके के इस्तेमाल वाले उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए और फिर बाकी के लिए एक कर होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए विचार के स्तर पर उनके (भाजपा की) जीएसटी और हमारे (कांग्रेस) जीएसटी में अंतर है. ’’ राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आयी तो हम 28 प्रतिशत जीएसटी खत्म करेंगे और समूचे भारत में एक जीएसटी लागू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *