मुख्यमंत्री ने किया कवर्धा के केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ : बच्चों को दिया आशीर्वाद
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में संचालित केन्द्रीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। कबीरधाम जिले को केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर के नाम से संचालित यह विद्यालय वर्तमान में कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम भवन में संचालित हो रहा है। केन्द्रीय विद्यालय कवर्धा का यह प्रथम वर्ष है। इस विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है, जिसमें 212 बच्चे अध्ययनरत है। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी और तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ सहित विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री शरद साहू, संगीत शिक्षक श्री लक्ष्मण साहू, स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।