बुढ़ार नगर में होली के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न :दो दिन शराब की बिक्री होगी बंद
बुढ़ार,राजा चौधरी , रंगों के त्यौहार होली को परंपरागत तथा हर्सौल्लास के वातावरण में मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा बुढ़ार थाना पर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें थाना प्रभारी प्रफुल्ल रॉय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न आमंत्रित अतिथियों के भावना को समझ कर निर्णय लिया गया कि दो दिन पहले से शराब बिक्री तथा इसे सार्वजनिक स्थलों पर पीने पिलाने पर रोक लगाई जाएगी। होली के दो दिन चौक चौराहों पर पुलिस की गश्ती तेज की जाएगी। ताकि चलती वाहनों को निशाना नहीं बनाया जा सके। जनप्रतिनिधियो शहर में होली को पूरे उल्लास तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की इच्छा व्यक्त किए। प्रशासन द्वारा पूर्व के वर्ष की भांति सभी जगहों पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल रॉय के नेतृत्व में पुलिस बल की गस्ती को बढ़ा दिया जाएगा। इस बात पर सभी ने संतोष प्रकट किया कि होली पर इलाके में कभी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। मौके पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल रॉय ने भी महत्वूपूर्ण सुझाव दिया तथा उत्सवी माहौल को जीवंत बनाए रखने का भरोसा दिलाया। जिसमे
नगर के .डॉ.सचिन करखुर जी तहसील दार अहिरवार जी बलमीत सिंह खनूजा दीपेंद्र सिंह राजबहादुर सिंह सांसद प्रतिनिधि मोहन नामदेव नुरुल्ला भाईजान पुरुषोत्तम गुप्ता दामोदर विजय सोनी मंच संचालक यासिर कैफे ने किया विनोद तिवारी एस आई प्रजापति भूपेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह नवीन सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा