सीलिंग पर भाजपा और आप में बढ़ा टकराव
नई दिल्ली: दिल्लीमें सीलिंग पर बीजपी और आम आदमी पार्टीमें जमकर राजनीति हो रही है. दोनों ही सीलिंग की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर व्यापारियों और आम जनता के गुस्से से बचना चाहते हैं. इसी के तहत सोमवार शाम को पहले बीजपी ने मीडिया को न्योता भेजा और कहा कि ’30 जनवरी सुबह 9 बजे दिल्ली बीजपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास स्थान सिविल लाइन्स पहुंचेगा .
सीलिंग मुद्दे के समाधान पर चर्चा करने और उनको इस मामले में उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने’ इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी और कहा कि ‘मुझे बीजपी के रविन्द्र गुप्ता ने एक पत्र लिखा है जिसमें लिखा है कि मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में दिल्ली बीजपी के सभी सांसद,सभी विधायक, सभी मेयर और महासचिव सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा करने सुबह 9 बजे मेरे निवास पर आ रहे हैं. चूंकि ये मामला सीधे सीधे आपके अधिकार क्षेत्र में आता है तो मैं सुबह 9:30 बजे इन सबको और आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और पार्षदों को लेकर आपसे मिलने आता हूं.
यानी बीजपी की कोशिश थी सीएम केजरीवाल से मिलकर सीलिंग मामले में आम आदमी पार्टी पर ज़िम्मेदारी डालना लेकिन केजरीवाल ने सारी जिम्मेदारी उपराज्यपाल पर डाल दी है. अब मंगलवार को बड़े हंगामे के आसार हैं या फिर हंगामा ना भी हो तो भी तस्वीरें दिलचस्प होंगी जिसमे केजरीवाल बीजपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत सभी बीजपी नेताओं के साथ अपने सांसदों और विधायकों को लेकर एलजी के पास जाएंगे.