पंचायत एवं ग्रामीण विकास की जनहितकारी योजनाओं को दिलाएं लाभ- सीईओ जिला पंचायत
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
शहडोल 15 फरवरी 2022- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत शासन के जनहितकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को दिलवाना अधिकारी सुनिश्चित करें। जिले के हर प्रगतिरत कार्य समयावधि गुणवत्तापूर्ण पूर्ण किए जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य कराएं। व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं। उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने जिला पंचायत के सभागार में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि 15वें वित्त अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को चालू करने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों को पूर्ण करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जनपद पंचायत ब्योहारी में अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य लंबित है, इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी व्यक्तिगत रुचि लेकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी को अनुशासन में रहते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करना होगा। निर्माण से संबंधित तकनीकी ज्ञान संवर्धन के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें तथा इस कार्य में एडीईओ, पीसीओ, सचिव रोजगार सहायक एवं एनआरएलएम का जनपद स्तरीय अमला मिलकर योजनांतर्गत कार्यों का समय-सीमा में संपादन सुनिश्चित करें। मनरेगा अंतर्गत जिले में प्रति दिवस 50,000 श्रमिक संलग्न करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को देविका की श्रमिक संलग्नीकरण मनरेगा अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जिला अंतर्गत सक्रिय श्रमिकों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जाना है, साथ ही प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग संबंधी समस्त पैरामीटर तथा आधार सीडिंग, मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, जियो टैगिंग एरिया, ऑफिसर ऐप समय पर भुगतान, महिला श्रमिकों को रोजगार, मजदूरी सामग्री अनुपात पर शत-प्रतिशत कार्य करते हुए पुराने वर्षों के कार्यों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को समय पर मिले तथा निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सभी योजनाओं के प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री तथा विभिन्न योजनाओं के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।