सफलता की कहानी निर्मल नीर से दूर हुआ ग्रामवासियों का जल संकट
शहडोल 15 फरवरी 2022- जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी ग्राम पंचायत बनासी के ग्रामवासी गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से जूझते थें। ग्राम के श्री अहिमक सिंह ने गांववासियों के पेयजल संकट को दूर करने की ठानी और ग्राम पंचायत बनासी में पेयजल की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव पारित कराया। ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना से 4 लाख 70 हजार रूपये की लागत से निर्मल नीर के निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ। आज ग्राम में निर्मल नीर बन जाने से ग्रामीणजनों को पेयजल की सुविधा प्राप्त हुई और गांव में सभी पेयजल संकट से मुक्त होकर खुशहाल हुए।
ग्रामवासियों का कहना है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्मल नीर हमारे लिए बरदान साबित हुई। इसी प्रकार जिले के हर ग्राम पंचायत में निर्मल नीर का निर्माण होना चाहिए जिससे वहां के वासी पेयजल समस्या से निजात पा सकें। ग्राम पंचायत बनासी के ग्रामवासी इस मानव हितैषी कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हए कहा है कि निर्मल नीर से हमें मिला शुद्ध पेयजल, जीवन रक्षक इस जल प्रदाय योजना के लिए हम सभी ग्रामवासी आभारी है।