November 22, 2024

मां नर्मदा नगर का हुआ भूमि पूजन एबीवीपी महाकौशल प्रांत के 54 वे प्रांत अधिवेशन के कार्यक्रम स्थल का विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

0

अनूपपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर में होने जा रहा कार्यक्रम स्थल का नाम मां नर्मदा नगर रखा गया कार्यक्रम आईटीआई डिग्री कालेज के पास स्टेडियम में बनाया गया है । जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के जिला सर संघ चालक सुरेंद्रजी भदौरिया , जिला प्रचारक नितेशजी अभाविप महाकोशल प्रान्त के संगठन मंत्री विपिन गुप्ता , प्रांताध्यक्ष संदीप खरे , संभागीय संगठन मंत्री मनोज यादव ,स्वागत समिति के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, स्वागत समिति के मंत्री आदर्श दुबे की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रान्त का 54वां प्रान्त अधिवेशन मां नर्मदा के उद्गम स्थल एवं महर्षि कपिल मुनि की तपोस्थली अनूपपुर जिले में होने जा रहा है, अभाविप महाकोशल प्रान्त की प्रान्त संगठन मंत्री विपिन गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर जिले में संपन्न होगा जिसमें प्रान्त के समस्त 22 जिलों से विद्यार्थी परिषद के मेडिकल, एग्रीकल्चर, वेटरनरी, खेल एवं अन्य विधाओं के 250 प्रतिनिधि कार्यकर्ता सहभागिता करेगे। संपूर्ण प्रांत से आए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक
परिदृश्य आदि के विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही सत्र 2022-23 नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की नवीन कार्यकारिणी इसी प्रांत अधिवेशन में घोषित की जाएगी।

इस अधिवेशन परिसर का नाम माँ नर्मदा नगर रखा गया हैं। साथ ही अधिवेशन में लगने वाले प्रदर्शनी की भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें विशेष रूप से जनजातीय कला एवं संस्कृति एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की गतिविधियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी उद्घाटन 17 फरवरी को शाम को किया जाएगा।

अधिवेशन का उद्घाटन मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर , राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत जी, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा। 18 फरवरी को शाम 7 बजे तक अधिवेशन का समापन हो जाएगा।

पूर्व कार्यकर्ता सहित शहर के गणमान्य नागरिकों का भी रहेगा सहयोग ।

अधिवेशन की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी बीड़ा उठाया है और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं आज भूमि पूजन के दिन पूर्व कार्यकर्ताओं की टोली पूर्व विभाग प्रमुख गजेंद्र सिंह , सत्यम पांडे जय दीक्षित प्रियम शुक्ला राहुल पाठक भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नितिन मिश्रा जिला संयोजक नितेश सिंह, विभाग प्रमुख अरुरेन्द्र पांडेय सहित सभी जिले के पदाधिकारियों ने अधिवेशन को सफल बनाने की जिले वाशियों से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *