शहडोल नगर मण्डल की कार्यसमिति की हुई घोषणा


शहडोल। भारतीय जनता पार्टी शहडोल नगर मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा की सहमति एवं नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर की नई कार्यकार्यसमिति की घोषणा की गई। कार्यसमिति में 6 उपाध्यक्ष, 02 महामंत्री, 06 मंत्री के साथ ही अन्य सदस्यों की घोषणा की गई, 06 नगर उपाध्यक्ष में श्रीमती मधु गौतम, ऋतुराज गुप्ता, गोपाल शर्मा, श्रीमती संचिता सर्वटे, राकेश सैनी, सोनू जायसवाल, महामंत्री नागेन्द्र गोले, अनमोल वर्मा को बनाया गया। इसके साथ ही मंत्री की जिम्मेदारी श्रीमती अंजना गुप्ता, राजेश सोनी, श्रीमती सीमा सराफ, राकेश कनौजिया, आयुष पाण्डेय, चन्द्रकांत दुबे सौंपी गई, कोषाध्यक्ष अमन खरया, सह कोषाध्यक्ष प्रयाग महाजन, कार्यलय मंत्री अंकित सराफ, सह कार्यालय मंत्री मोहित कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र वर्मन, सह सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य पाण्डेय को बनाया गया। इसके अलावा मीडिया प्रभारी अमित दुबे, सह मीडिया प्रभारी अजय मोटवानी, कार्यालय प्रभारी प्रदीप गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी लवकेश तिवारी को बनाया गया है। इसके साथ ही 36 कार्य समिति सदस्य बनाये गये हैं।