December 5, 2025

धनपुरी के होनहार मोहम्मद उस्मान ने 12वीं कॉमर्स में हासिल किए 91.2% अंक, जिले का बढ़ाया मान

0
IMG-20250514-WA0042

शहडोल, धनपुरी | शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल जिले को एक और गर्व का पल तब मिला जब कक्षा 12वीं कॉमर्स के छात्र मोहम्मद उस्मान पिता अब्दुल रहमान ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ धनपुरी नगर का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है।मोहम्मद उस्मान की यह शानदार उपलब्धि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। *वे वरिष्ठ पत्रकार एवं जोगी एक्सप्रेस के संपादक अतीक खान के भतीजे हैं।* उनके परिवार में शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीरता रही है, और उस्मान ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, सहपाठी, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उस्मान की मेहनत, लगन और अनुशासन आज जिले के उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा बन गया है जो सफलता की ओर अग्रसर हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने इस मौके पर कहा, मोहम्मद उस्मान जैसे प्रतिभावान छात्र हमारे लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि निरंतर परिश्रम और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।जिलेभर में शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बना है और मोहम्मद उस्मान की यह सफलता नवोदित छात्रों के लिए मार्गदर्शक साबित हो रही है। जिलेवासियों ने उम्मीद जताई है कि उस्मान भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहडोल का नाम ऊंचा करते रहेंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण छात्रों की इस सफलता पर गर्वित हैं और उनका कहना है कि यह विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। छात्रों की इस सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। विद्यालय द्वारा इस सफलता के लिए सभी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को बधाई दी गई है।मोहम्मद उस्मान की इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सनत कुमार शर्मा जी, इशहाक मोहम्मद (बड़ा लल्लू),मोहम्मद सलीम (पूर्व पार्सद), हारुन मोहम्मद (बड़े पापा) USA,सदन लाल कपूर, पंडित विनोद शर्मा, सुभाष गुप्ता, राजेद्र प्रसाद दुबे, राजकुमार मिश्रा,मोहम्मद इस्माइल,मोहम्मद असलम (मामा), मोहम्मद इमरान इम्मू, सतीश कचेर,अतीक खान (बाबा )मोहम्मद रमजान मोलाई, मोहम्मद शाहिद अफरीदी, शाहबाज़ अशरफी, जावेद टी आईं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *