‘‘न्यू लाईफ‘‘ द्वारा रक्तदान दिवस पर जागरूकता अभियान


‘
बैकुंठपुर – ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के बी.एस.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान दिवस पर षिखा ब्लड सेन्टर बैकुण्ठपुर में जन जागरूकता अभियान किया गया। इस वर्ष रक्तदान दिवस का थीम ‘‘रक्त में उम्मीद दे, (जिसका उदेश्य रक्त दान को प्रात्साहित करना है) उक्त जागरुकता अभियान में रक्तदान किस प्रकार किया जाए, रक्तदान करने के फायदे, रक्त दान कौन कर सकता है साथ ही साथ रक्त-दान हेतु ध्यान रखने योग्य बातों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जागरूकता का उद्देश्य रक्तदान के प्रति आमजनों को प्रेरित करना एवं रक्तदान महत्व को जनता में फैलाना है। दुनियाभर में इलाज के दौरान खून की कमी होने के वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन जब कोई इंसान रक्त या प्लाज्मा दान करता है, तो यह एक जीवन रक्षक उपहार की तरह लोगों की जान बचाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन जाता है, रक्तदान करना दूसरों के लिए तो कई तरह से फायदेमंद है ही, यह रक्तदाता की सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है। शिक्षा के माध्यम से आम जनता से यह अपील कि गई की रक्तदान करने योग्य व्यक्ति रक्तदान करें जिससे इलाज के दौरान रक्त कमी ना हो पाने की वजह से होने वाले जीवन संकट से बचाव किया जा सके। जिसे उपस्थित आम जनता के द्वारा अत्यधिक सराहा गया एवं इस महत्वपुर्ण जानकारी के लिए छात्र-छात्राओ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन बी0एस0सी0 नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।