जनसुनवाई प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएं अधिकारी- अपर कलेक्टर
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
शहडोल 15 फरवरी 2022- कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में दूर-दराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज शहडोल के हाउसकीपिंग के कर्मचारी श्रीमती सुमित्रा चौधरी एवं श्रीमती जानकी चौधरी ने आवेदन देकर अपर कलेक्टर को अवगत कराया कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में स्थापित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोरोना महामारी के समय 3 महीने सेवा भावना से कोरोना महामारी काल में कार्य किया। उन्हें आगे कार्य करने के लिए कोई आदेश सुपरवाइजर द्वारा प्रदान नहीं किया गया। कृपया कार्य करने के लिए अग्रिम आदेश दिलवाने का कष्ट करें। अपर कलेक्टर ने मूल आवेदन अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की ओर भेजकर प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु समयावधि में करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के वार्ड नंबर 20 खेरमाई मंदिर के पास शहडोल की निवासी श्रीमती पिंकी लक्षकार ने आवेदन देकर बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कराने हेतु रेत दिलाई जाए, जिससे वे अपना निर्माणाधीन मकानपुर करवा सकें। जिस पर अपर कलेक्टर ने उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी शहडोल को दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सेमरा तहसील बुढार निवासी श्री संतोष कुमार साहू पिता श्री राम कुमार साहू ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए अपर कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्राम सेमरा की शासकीय भूमि आराजी खसरा नंबर 702/1 रकबा 9.30 स्थित शासकीय आराजी ग्राम सेमरा के अंश रकबा 0.243 हेक्टेयर पर देवीदीन पिता दद्दी रजक एवं 0.263 हेक्टेयर रामकिशोर पिता नान बाबू साहू द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिस पर अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुहागपुर की ओर आवेदन भेजकर प्रकरण मौके का स्थल मुआयना कर तथा प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याएं अपर कलेक्टर को सुनाई। अपर कलेक्टर ने आवेदकों के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को मूलत: भेजकर समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 25 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री रणजीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।