November 22, 2024

ओ पी एम प्रबंधन के द्वारा किसान गोष्ठी की गई आयोजित शहडोल के ग्राम हर्री में।

0

खेती के साथ साथ पेड़ पौधे लगा लाभ का धंधा बनाने किसानों की संगोष्टि के माध्यम से सिखाया गुर

शहडोल (बरगवां)। कागज कारखाना ओ पी एम के द्वारा अपने मंच से दिनांक 13 2 2022 को किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करने के साथ किसानों की बंजर भूमि एवं रिक्त स्थानों में यूकेलिप्टस पौधे को रोपित करा कर किसानों को लाभ पहुंचाने की नियत से किया गया इस कार्यक्रम में ओरियंट पेपर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद लड्ढा जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर कशिश कर, जीएम एचआर जयंत श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट अजय न्यूडिंग, जीएम एचआर आलोक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की तादात में इस कार्यक्रम में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने वन कर्मियों द्वारा परेशना कर पैसों की मांग का मुद्दा गरमाया रहा
धरती को हरा भरा करने किसानों को खेती के साथ साथ पेड़ पौधों को लगाने के लिए ओरियंट पेपर मील व वन विभाग ने सयुक्त रूप से किसान संगोष्टि का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में किसान सम्मलित हुए, उन्हें खेती के साथ साथ बांस व नीलगिरी ( लिप्टिस ) का पेड़ लगा कर अतरिक्त पैसा कमाने का गुर सिखाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में किसानों ने एक स्वर में वन विभाग कर्मचारियों द्वारा जबरन परेशान कर पैसों की माग करने का मुद्दा गरमाया रहा।
शहडोल जिले के दूरस्थ ग्राम हर्रि में किसानों को खेती के साथ साथ पेड़ पौधे लगाकर अपनी आय बढ़ाने के लिए पेपर मिल द्वारा वन विभाग के साथ मिलकर एक किसान संगोष्टि का आयोजन किया गया, जिसमे अधिक संख्या में किसान सम्मलित हुए , वन विभाग अधिकारी व कृषि विज्ञान के एक्सपर्ट ने खेती के साथ साथ बांस व नीली गिरी ( लिप्टिस ) का पेड़ लगा कर अपने आय का साधन बनने के लिए जागरूक किया , एक्सपर्ट ने जानकरी देते हुए बताया कि खेती के साथ सातः पेड़ पौधे लगा लाभ का धंधा बना सकते है। जिसके लिए उन्हें कहि और भटकना नही पड़ेगा , अच्छे दामो में जिले में स्थापित ओरियंट पेपर मिल क्रय कर पेपर बनाने में उयोग करेगी , जिसके एवज में किसानों को अच्छा खासा रकम भी अदा करेगी , जिसका जीता जागता उदारहण ग्राम हर्रि के सरपंच राजभान ने 30 एकड़ में नीलगिरि ( लिप्ट्स ) का पेड़ लगाए 30 से 40 लाख रुपए अतिरिक्त पैसा अर्जित किया ।
किसान संगोष्टि कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भरे मंच से अपनी सबसे बड़ी समस्या को मंच के माध्यम से बताया कि वन विभाग के कर्मचारी जबरन उन्हें परेशान कर पैसों की मांग करते है। जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पुरे कार्यक्रम के दौरान किसानों से वन कर्मियों द्वारा परेशना कर पैसों की मांग का मुद्दा गरमाया रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *