मुख्यमंत्री द्वारा कॉफी टेबल बुक ‘वाईल्ड छत्तीसगढ़’ और ‘सेन्चुरी गाईड बुक’ का विमोचन
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक ‘‘वाईल्ड छत्तीसगढ़’’ और पांच प्रमुख अभ्यारण्यों और नेशनल पार्क पर केन्द्रित सेन्चुरी गाईड का विमोचन किया। कॉफी टेबल बुक में राज्य के वन्य प्राणी अभ्यारण्यों एवं वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारियों को आकर्षक ढंग से चित्रों सहित प्रकाशित किया गया है। सेंचुरी गाईड बुक अचानकमार अभ्यारण्य, बारनवापारा अभ्यारण्य, भोरमदेव अभ्यारण्य, कांगेर वैली नेशनल पार्क, तमोर पिंगला-सेमरसोत-बादलखोल-गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान पर प्रकाशित की गई है। मुख्यमंत्री ने इन पुस्तकों को पर्यटकों के लिए उपयोगी बताते हुए इस अवसर पर उपस्थित पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल सहित विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, वित्त विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी और पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक श्री संजय सिंह भी उपस्थित थे।