November 22, 2024

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का होगा व्यापक विरोध-व्यापारी संघ

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर विकास को लेकर प्रशासन द्वारा आगामी दिन में अतिक्रमण हटाने की मुहिम अभी से आरंभ कर दी गई है जिसको लेकर बीते दिन से लगातार प्रशासन द्वारा थाना रोड मुख्य बाजार मार्ग में सड़क से दुकानों की नापजोख कर अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हांकित भी कर दिए गए है साथ ही अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है। इस मामले को लेकर अब व्यापारी संघ व्यापक आंदोलन करने की तैयारी में जुट गया है। व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा आरम्भ की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरासर गलत है इसका हम सब व्यापारी संघ व्यापक विरोध करेंगे। विमल अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन नगर विकास की नही बल्कि नगर विनास की प्लानिंग कर रहा है। प्रशासन को चाहिए था कि वह पहले फुटपाथी व्यवसाइयों सब्जी विक्रताओं के व्यवसाय के लिये माकूल जगह का इंतजाम करे साथ ही नगर में घूम रहे आवारा पशुओं का प्रबंध करे नगर के बाजार मार्ग में वाहन स्टेन्ड का प्रबंध करे लेकिन इन कमियों को दूर करने के बजाय वह बिना आवश्यकता के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बल दे रहा है। विमल अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई नगर हित मे नही है क्योंकि जिन लोगो को अतिक्रमण के दायरे में रखा गया है वहाँ आज दुकान और मकान नही तैयार किये गए है यह सब दुकान और मकान पचासों साल से बने हुए है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा किये जाने वाले अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को लेकर नगर में व्यापारियों ने एक सामूहिक बैठक रखी जिसमे अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में व्यापक चर्चा की गई। सभी व्यापारियों ने प्रशासन के इस कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि यदि प्रशासन उक्त कार्रवाई को बंद नही करता तो व्यापारी संघ सड़को में उतरेगा व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
*विधायक करेंगी सहयोग*
बताया जाता है कि नगर में प्रशासन द्वारा किये जाने वाले अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह व्यापारियों का सहयोग करेंगी। जानकारी के मुताबिक बीते दिन इन सभी बातों को लेकर व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने भी गया था जहाँ उन्होंने ब्यापारियों को सहयोग प्रदान करने की बात कही थीं। जानकारी के मुताबिक विधायक सुश्री मीना सिंह ने जिला कलेक्टर से इस सम्बंध में आवश्यक चर्चा भी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *