November 25, 2024

मुख्यमंत्री माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित ‘युवमन-हौसले की उड़ान’ कार्यक्रम में हुए शामिल

0

JOGI EXPRESS


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बीती शाम  छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम ‘युवमन-हौसले की उड़ान’ में शामिल हुए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई युवा परम्परागत व्यवसाय की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेता है, तो आज 21वीं सदी में उसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करता है। ऐसे युवा पीढ़ी से मिलने का मौका मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से एकत्रित माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि लघु भारत का अहसास करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आर्थिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है, उस समय ऐसे उद्यमी युवाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। माहेश्वरी समाज ने देश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में प्रमुख योगदान रहा है। निश्चित ही यह समाज देश के प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को निर्माण हुए 17 वर्ष हो गए हैं। इस अवधि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने छत्तीसगढ़ के बेहतर वित्तीय प्रबंधन की सराहना की है। छत्तीसगढ़ में सारे संसाधन मौजूद हैं। यह सड़क रेल कनेक्टिवीटी को देश के विभिन्न विभागों से जुड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ निवेश की दृष्टि से देश के सबसे उपयुक्त प्रदेश है। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा, राष्ट्रीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री राजकुमार कल्या तथा विभिन्न प्रदेशों के युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed