November 23, 2024

युवा कांग्रेस अमरकंटक ने बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

0

युवा कांग्रेस अमरकंटक ने बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध किया शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन

अनूपपुर (अविरल गौतम ) अमरकंटक की पावन धरा अमरकंटक से देश में बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध हुंकार उठनी शुरू हो चुकी है और आगामी समय में देश भर में बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध आवाज बुलंद किए जाने का आगाज़ कर दिया गया है। मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में गरीबों व मध्यमवर्गियों की दुर्दशा और देश में बढ़ती मंहगाई पर वर्तमान प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में युवा कांग्रेस अमरकंटक ने मोर्चा संभाला और मोदी सरकार की विफलता पर तंज कसते हुए शांति पूर्ण ढंग से गांधी वादी विचारधारा के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरकंटक बीरू तँबोली, प्रकाश द्विवेदी, विनायक दिवेदी, अखिलेश दुबे, मुकेश दरकेश, अंकित तिवारी, सुलतान खान, सास्वत तिवारी, लाला साहू, वरूण सोनवानी, उत्सव जयसवाल, राजेश नागवंशी सहित सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने चुनावी जुमले परोस कर आम जनता के साथ छल करते हुए देश भर में निरंतर बढ़ रही महंगाई पर चुप्पी साध रखी है और आम जनता का निरंतर शोषण जारी है। भाजपा सरकार की नाकामी पर तंज कसते हुए श्री शर्मा ने बताया कि मंहगाई अपने चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार महंगाई कम करने में पूर्णतया विफल रही है। जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों पर जी एस टी लगाने में सरकार ने तनिक भी विचार नहीं किया लेकिन एक देश एक टैक्स का नारा लगाकर पूरे देश में पेट्रोल-डीजल को जी एस टी से मुक्त रख कर आम जनता की जेब पर सेंध लगाने का कार्य जारी रखा। सरकार की “कथनी और करनी” में अंतर देखकर आम जनता में अविश्वास की स्थिति बनी हुई है और समय आने पर यही आम जनता इन कुर्सी प्रेमियों को जवाब देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *