नगर परिषद बकहो में कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं
(सरकार की साख पर बट्टा लगा रहें हैं जिम्मेदार)
शहडोल (अविरल गौतम )अमलाई पेपर मिल जहां क्षेत्र का पढ़ा लिखा एवं योग्य युवा टकटकी लगाए महीनों से इस इंतजार में बैठा है कि जिले की नवगठित नगर परिषद बकहो में विभिन्न स्थाई, अस्थाई व डेली वेजेस पदों में भर्तियों (नियुक्तियों) के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में आज नहीं तो कल विज्ञापन प्रकाशित होंगे और तब क्षेत्र का वो पढ़ा लिखा एवं योग्य युवा अपनी योग्यता अनुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा।
लेकिन जहां एक ओर उसका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर पिछले दरवाजे से नियुक्तियां हो जाने की ख़बर उसे झकझोर कर रख देती है।
भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने संभाग आयुक्त शहडोल को पत्र लिखकर आरोप लगाते हुए ये कहा है कि जिम्मेदार लोगों का ये कृत्य सरकार की मंशा के ठीक विपरीत है। ये सरकार की साख पर बट्टा लगाने का प्रयास है। पत्र में उन्होने कहा है की नवगठित नगर परिषद बकहो में जिम्मेदार लोगों द्वारा अपने चहेतों को भर्ती कराने का ये पूरा खेल व्यापक पैमाने पर खेला गया, और क्षेत्र का बरोजगार युवा मुंह ताकते बैठा रह गया।
ठीक अपने चहेतों एवं कृपा पात्र लोगों को अस्थाई एवं डेली वेजेस कर्मचारियों के रूप में नियुक्त कराने का खेल खेला जा रहा है। और यही कारण है कि आज तक अस्थाई एवं डेली वेजेस कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जिले के प्रमुख समाचार पत्रों में शायद ही कभी प्रकाशित हुए हों। नगर परिषद बकहो में पदस्थ ऐसे कर्मचारियों व कृपा पात्रों की भी कोई कमी नहीं है जो घर बैठे वर्षों से अपना वेतन तो पा रहें हैं पर शायद ही उन्होने कभी कार्यालय में क़दम रखा हो। इस बात की जांच बड़ी आसानी से ही नगर परिषद बगरू के विगत 6 माह के CCTV फुटेज से ही की जा सकती है।
उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है की नगर परिषद बकहो में गठन के बाद से की गई सभी स्थाई, अस्थाई व डेली वेजेस कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे सच समाने आ सके। साथ ही विगत 5 वर्षों में कि गई सभी स्थाई, अस्थाई व डेली वेजेस कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच की जानी चाहिए।