November 23, 2024

धनपुरी के नेताओ को अब शर्म कहाँ, कोरोना महामारी में भी ओछी राजनीति से नही उठ पा रहे ऊपर,मौतों के आंकड़ों से सहमा धनपुरी नगर

0

धनपुरी के नेता शर्म करो शर्म करो—-
वर्षों से एक एंबुलेंस के लिए तरस रहा शासकीय अस्पताल धनपुरी

धनपुरी के नेता नाम बड़े दर्शन छोटे कहावत को शत प्रतिशत करते हैं चरितार्थ

शहडोल,धनपुरी मतलब धन की नगरी धनपुरी जहां धन की कोई कमी नहीं है प्रदेश की धनाढ्य नगर पालिका में शुमार धनपुरी नगर पालिका यही मौजूद है कोयला उत्पादन करने वाला प्रतिवर्ष धनपुरी नगर की धरती का सीना छलनी करके अरबों खरबों कमाने वाला सोहागपुर क्षेत्र यही मौजूद है धनपुरी नगर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद हैं कई नेताओं की पहुंच सीधे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री गृहमंत्री तक है लेकिन यह पहुंच सिर्फ सोशल मीडिया में फोटो डालने तक सीमित है धनपुरी नगर के नेता शर्म करो क्योंकि नगर की जनता के लिए सबसे मूलभूत आवश्यकता स्वास्थ्य संबंधित है वर्षों पहले यहां शासकीय अस्पताल बनाया गया था लेकिन यह अस्पताल आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कभी इस चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होते तो कभी दवाइयां नहीं मिलती वर्तमान समय में चिकित्सक तो पदस्थ हैं लेकिन महिला चिकित्सक की कमी आज भी बनी हुई है वर्तमान समय में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों को मोटरसाइकिल से शहडोल अपना इलाज कराने जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि इस अस्पताल में वर्षों से एक एंबुलेंस की कमी है एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की वजह से कई बार प्रसूताओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।

लाखों की लागत से बने अस्पताल में कुत्ते फरमाते हैं अब आराम-

लाखों रुपए की लागत से बने इस शासकीय अस्पताल में वर्तमान समय में नगर के आवारा कुत्ते आराम फरमाते हैं नगर के नेताओं की सोच लगता है कहीं घास चरने चली गई है सिर्फ बिल्डिंग बना देने से लोगों का भला नहीं होता शासकीय चिकित्सालय धनपुरी में नवीन 30 सैया युक्त चिकित्सालय एवं आवासी भवन अनुमानित लागत ₹6500000 का भूमि पूजन माननीय श्री बिसाहूलाल सिंह ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा 8 सितंबर वर्ष 2003 गुरुवार को संपन्न हुआ था तब नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष मुबारक मास्टर उपाध्यक्ष शोभाराम पटेल प्रभारी शासकीय अस्पताल डॉक्टर केके गौतम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा थे यह शिलालेख आज भी अस्पताल में मौजूद है शायद ही उद्घाटन के बाद इनमें से कोई कभी अस्पताल झांकने भी आया हो इसी प्रकार मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग शहडोल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में 30 संयुक्त अस्पताल का लोकार्पण मीना सिंह जी राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन महिला बाल विकास एवं प्रभारी मंत्री शहडोल दलपत सिंह परस्ते सांसद छोटेलाल शराब की विधायक हंसराज तंवर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल के कर कमलों द्वारा 28 मई 2006 दिन रविवार को संपन्न हुआ था और शायद ही यह लोग भी इस दिन के बाद कभी अस्पताल झांकने आए हो।

नेताओं की नेतागिरी पर संकट

धनपुरी के नेता शर्म करो शर्म करो-धनपुरी नगर के अंदर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज कद्दावर बड़े-बड़े नेता निवास करते हैं जिन के दौरे अक्सर भोपाल के लिए लगते रहते हैं सोशल मीडिया फेसबुक गवाह है कि इन नेताओं के बड़े बड़े मंत्रियों के साथ मधुर संबंध हैं लेकिन यह मधुर संबंध धनपुरी के नेता सिर्फ और सिर्फ अपने लाभ के लिए बनाते हैं कि हमें नगर पालिका चुनाव में यह नेता टिकट दिला देगा तो यह नेता हमारे कहने से किसी का ट्रांसफर करा देगा और हम माल कमा लेंगे इन नेताओं की सोच कभी भी ऐसी नहीं रही कि धनपुरी नगर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले धनपुरी नगर के अस्पताल में अच्छे चिकित्सकों की पदस्थापना हो और वर्षों से एक एंबुलेंस ना होने की मांग पूरी हो जाए इसलिए हमें यह कहने में जरा भी गुरेज नहीं कि धनपुरी के नेता शर्म करो शर्म करो।

नेताओं ने इस महामारी में नगर से मुँहमोड़ा

जीतने के बाद सांसद और विधायक के बदल जाते हैं तेवर-धनपुरी नगर की जनता चुनावों में अपने जनप्रतिनिधियों को उनके लच्छेदार भाषण सुनकर जिताती आई है ज्यादा पुरानी बात ना करें तो जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार जय सिंह मरावी विधायक रह चुके हैं एक बार तो उन्हें मंत्री पद भी दिया जा चुका था इस बार भी धनपुरी नगर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की विधायक मनीषा सिंह को जीत दिलाई थी लेकिन जीत मिलने के बाद विधायकों के तेवर बदल जाते हैं नगर के कार्यकर्ता भी सिर्फ इन नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने को अपनी उपलब्धि मानते हैं धनपुरी नगर के अधिकांश नेता चापलूसी के दम पर पद पाने की लालसा में इन नेताओं के आगे पीछे घूमते रहते हैं और पद पाने के बाद अपने मुंह में दही जमा कर बैठ जाते हैं सांसद भी चुनाव जीतने के बाद पूरी तरह से कन्नी काट लेते हैं वर्तमान सांसद चाह ले तो 1 दिन में वर्षों से चली आ रही एंबुलेंस की मांग पूरी हो सकती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है ऐसा वह क्यों चाहेंगे उन्हें तो सिर्फ भाषण देकर जनता को बेवकूफ बनाना आता है जनता की सेवा करना सिर्फ भाषणों में अच्छा लगता है जमीनी हकीकत यह है कि इस अस्पताल में कुत्ते आराम फरमाते हैं और नगर की जनता इलाज के लिए दरबदर भटकती है।

सनद रहे कि इस महामारी में जब नगर के युवा आए आगे

चंदा करके एंबुलेंस खरीदने की होने लगी तैयारी-शासकीय अस्पताल धनपुरी में लंबे समय से एंबुलेंस की कमी है नगर की जनता को अब यह कमी खलने लगी है इसलिए अब धनपुरी में चंदा करके एंबुलेंस खरीदने की मुहिम शुरू हो रही है धनपुरी नगर के प्रतिष्ठित नागरिक शहीद मार्बल टेंट हाउस के संचालक ने एंबुलेंस खरीदने के लिए ₹10000 देने की घोषणा की, समाजसेवी सतीश कचेर ने 5100, सौ रुपए, मोहम्मद इमरान(इममु) ने भी पहल करते हुए 5100 रुपए एम्बुलेंस हेतु देने की घोषणा की इसी प्रकार यदि और भी दानदाता सामने आए तो धनपुरी नगर की जनता अपने पैसे से ही एंबुलेंस खरीदकर नेताओं के चेहरे पर जोरदार तमाचा रसीद कर सकती है।

एम्बुलेंस चालक की ड्यूटी झींक बुजुरी में

यहां का ड्राइवर झींक बिजुरी में चला रहा एंबुलेंस-वर्तमान समय में भलाई शासकीय अस्पताल धनपुरी में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन वर्षो से यहां ड्राइवर की पदस्थापना है यहां पदस्थ ड्राइवर बालमुकुंद शर्मा झीक बिजुरी की एंबुलेंस चला रहा है वर्तमान समय में इस अस्पताल में सिर्फ एक लैब टेक्नीशियन पदस्थ है जो कि कुछ समय पहले कोरोन संक्रमित हो गया था ठीक होने के बाद एक बार फिर से अपने काम में जुट गया है कोरोना महामारी के दौरान कम से कम इस अस्पताल में दो लैब टेक्नीशियन होने चाहिए लेकिन प्रशासन को इन सब बातों से क्या मतलब।

एस ई सी एल ने पूर्व में नगर को दी थी सौगात

महाप्रबंधक ने दिए थे बीते साल 25 लाख लेकिन एंबुलेंस मिली बुढार को-बीते साल कोरोना महामारी के दौरान सुहागपुर क्षेत्र के तत्कालीन महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार चंद्राकर ने जिला प्रशासन को 2500000 रुपए का चेक सौंपा था जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हो सके इसके लिए यह मदद की गई थी लेकिन मदद सुहागपुर क्षेत्र के द्वारा की गई और सुविधा बुढार अस्पताल को मिली आज भी शासकीय अस्पताल धनपुरी एक एंबुलेंस को तरस रहा है जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह को धनपुरी शासकीय अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *