धनपुरी नगर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् वार्डो से निकल रहा २० टन कचरा ,बाकि दिन भगवान् भरोसे जीने को मजबूर वार्ड वासी

0

कल ही भरभरा का गिरी दीवार,

फोटो खिचाने  में मशगूल दिखे अधिकारी कर्मचारी 

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल म.प्र .धनपुरी।  शासन से प्राप्त निर्देष अनुसार स्वच्छ भारत मिषन के तहत  वार्ड क्रमांक  16, 17 में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत नालियों की सफाई, सड़क सफाई, कचरों के ढेर, गाजर घास का उन्मूलन का कार्य एवं कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव कराया गया, जगह जगह जा कर  वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। उक्त दो वार्डों में लगभग 61 कर्मचारी सफाई संरक्षकों के साथ कार्य कराया गया है जिसमें 20 टन कचरे का उठाव, 5100मी0 नाली, 7500 मी0 सड़क सफाई का कार्य कराया गया है। कचरे का उठाव कर नगर के बाहर चिन्हित किये गये स्थान में डम्प किया जाता है ।ताकि ध्यान रहे धनपुरी नगर का वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 सबसे गंदगी वाला वार्ड माना जाता रहा है ,आश्चर्यजनक बात है की २० टन कचरा यदि 1 दिन में निकलता है तो रोज एन वार्डो की हालत क्या रहती होगी ?यदि सड़क की बात की जाये तो वार्ड क्रमांक 17 की तो सड़क अभी हाल ही में नई बनाई गई है ,परंतु हमेशा से ही वार्ड क्रमांक 16 के साथ सौतेला व्यवहार होने के कारण न तो इस वार्ड में सड़क निर्माण कराया गया ,न ही पेयजल व्यवस्था ही सुचारू रूप से सही की गई ,वार्ड क्रमांक 16  आज़ादी के बाद से आज तक लो वोल्टेज की  समस्या से जूझ रहा जिसका न तो कोई हल बिजली विभाग के पास है ,न ही नगर पालिका ने कोई विचार ही इस वार्ड के लिए बनाये , इतना जरुर नगर पालिका ने अवस्य किया कही दीवार बनाई जो अब इतिहास बन गई ,तो कही बे जबरन पैसो की बंदरबाट के लिए मुर्तिया स्थापित की ,वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गात आने वाले मुक्ति धाम में चारो ओर बड़ी बड़ी गाज़र घास उग गई ,वही मुक्ति धाम, की हालत बिना मेंटेनेस के ज़र्जर हो गई यदि सफाई और सड़क की बात की जाये तो कागजो में जम कर दिखती है परंतु वास्तविकता इस से कोसो दूर है ,स्वछता का मखौल उडाता ये पखवाडा न जाने कब कितना डीजल कितने अधिकारियो  कर्मचारियों को स्वच्छ करेगा ,

फोटो शूट के लिए 

जब हमारे संवाददाता ने एक सफाई कर्मचारी से पूछा की आप अकेले ही काम कर रहे है बाकी सब कहा ???
उसने पहले तो सवाल को अनसुना करते हुए कोई उत्तर नहीं दिया ,जब वही सवाल दोबारा दोहराया गया तो पास ही खड़े एक सज्जन ने  व्यंगात्मक लहजे में बताया की फोटो शूट हो गया बैनर पोस्टर ले कर दूसरी जगह फोटो शेसन की तैयारी में लगे होंगे ,स्वछता आप को यहाँ कभी नहीं दिखेगी  बस अधिकारी और उनका लश्कर शूटिंग किये और चलते बने ,आप पत्रकार है आप भी साफ़ साफ़ जगह की फोटो ले कर यहाँ से जाये  किसी को हम लोग मना थोड़ी ही कर सकते है ?? ऊपर दी गई फोटो को जब ध्यान पूर्वक देखने पर सारा मामला आईने की तरह साफ़ हो चुका था,आप भी दोनों फोटो को यदि ध्यानपूर्वक देखेंगे तो स्वच्छ हो चुका वार्ड नज़र आ जायेगा ……
अधिकारियो की सुने गुहार
 वार्ड वासियों से अनुरोध है कि विशेष  साफ सफाई में सहयोग प्रदान करें ।
वही वार्ड 16 के पूर्व पार्षद इस पुरे कार्यक्रम के दौरान नदारत नज़र आये वार्ड क्रमांक 17 की पूर्व पार्षद  जनकनंदिनी सिंह , राजस्व प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद रावत, ऋषीष्वर प्रसाद गर्ग, सुश्री प्रियम्वदा सिंह उपयंत्री, रामविषाल नापित, स्वच्छता प्रभारी अमित  सिंह बघेल, सचिन कचेर, जमुना प्रसाद पनिका, पुष्पराज सिंह, पवन कुमार सेन, स्वप्निल गुप्ता, भरत शरण सिंह, शारदा प्रसाद ईमालिया, राजन खुरसेल, बहोरी, सुजीत, धनेष्वर, सफाई मेट मौके स्थल पर उपस्थित होकर सफाई कार्य का अवलोकन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed