बरगवां की बेटी ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर संभाग स्तरमें किया नाम रोशन

0

शहडोल। जिले के अमलाई नगर परिषद वार्ड क्रमांक 01 में निवासरत अनुष्का मिश्रा ने सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड एग्जाम में 92 प्रतिशत रिजल्ट लाकर पूरे संभाग स्तर पर पहचान दिलाई है। 92 प्रतिशत लाने वाली यह बेटी दक्षिण वन मंडल शहडोल में कार्यरत सुधांशु मिश्रा की सुपुत्री है और नगर के प्रतिष्ठित नागरिक जगदीश मिश्रा की नातीन है। एग्जाम तो लाखों लोग देते हैं जिनके इरादे बुलंद होते हैं वह कुछ कारनामा करके जरूर दिखाते हैं चाहे वह बेटी हो या बेटा शिक्षा पर किसी का जोर नहीं है, लेकिन इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारते हुए अव्वल स्थान बनाया है वही शहडोल जिले के गुड शेफर्ड कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहडोल में अध्यनरत अनुष्का मिश्रा ने 92 प्रतिशत लाकर नगर परिषद अमलाई के अलावा अनूपपुर शहडोल संभाग में नाम रोशन किया है इसके अलावा प्रदेश स्तर पर पहचान भी दिलाई है। अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बाद उनके पिता सुधांशु मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना है कि किसी भी बच्चों को जो बनना है वह बचपन से तय करते आते हैं और अपने बुद्धि के अनुसार आगे बढ़ना चाहते हैं उन सीढ़ियों को चढ़ते समय हर परिवार के लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही बच्चों की सोच में सकारात्मक सोच मिलकर चलना चाहिए ताकि उन्हें पढ़ने में आसानी हो और कोई दबाव घर या परिवार के तरफ से महसूस न होने दे। उनकी माता श्रीमती निशा मिश्रा का कहना है शिक्षा और धर्म एक साथ चलता है, तो विकास निश्चित रूप से कदम चूमती है ऐसा कहते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। बहरहाल 92 प्रतिशत लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली बेटी को क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र मिश्रा और समाजसेवी एवं छात्रा के दादा सतीश मिश्रा ने प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है, वही अनुष्का मिश्रा से बात करने पर उन्होंने अपनी इस परीक्षा के फल का पूरा श्रेय अपने माता-पिता परिवार के अलावा सभी शिक्षकों और ट्यूशन वाले गुरु को बताया जिन्होने समय समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहे। स्मरणीय हो किअनुष्का मिश्रा की दादी सेवानिवृत शिक्षिका है। अनुष्का की इस अभूतपूर्व सफलता पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी, गिरीश मिश्रा, विवेक पांडे, विनोद पांडे, देवेंद्र मिश्रा ,राजेश मिश्रा, सुभाष मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, विपिन तिवारी, सुदीप द्विवेदी ,विजय तिवारी, संजय मौर्य, डॉ आर एन मिश्रा, विद्याधर मिश्र, राम नारायण उरमलिया, शिक्षक अवनीश मिश्रा आदि ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *