मोबाइल चोरी समेत कई मामलो में संलिप्त आरोपी को अमलाई पुलिस ने धर दबोचा

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल म.प्र .।अमलाई मामला थाना क्षेत्र अमलाई का  8 अगस्त को फरियादी सूरज केवट पिता राजदेव केवट उम्र 23 वर्ष निवासी बकहो ने थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की 6 जून को दरमियानी रात कोतमा रोड साईं मंदिर के पास स्थित मोबाइल दुकान के ऊपर चढ़ा ओर वही से सीट तोडकर दुकान के अंदर घुस गया और अंदर रखे सामान 3 नग लावा कंपनी के कीमती मोबाइल एवं 5 नग पुराने रिपेयरिंग किए गए मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 25 हजार चोरी  की रिपोर्ट पर फरयादी के द्वारा थाना अमलाई  में दर्ज कराया गया जिस पर अपराध क्रमांक 250/17 धारा 457-380 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था  की फरियादी मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद उमर निवासी वार्ड नंबर 22 आलमगंज थाना अमलाई में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की 8 अगस्त 2017 को रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था जब दूसरे दिन की सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात चोर ने दुकान के ऊपर लगी सीट को तोड़ कर अंदर रखे सामान बीड़ी, सिगरेट, राजश्री ,पान पराग, सागर गुतंखा जिसकी कीमत 8 हजार एवं नगदी 7 हजार रूपय कुल रकम 15 हजार रूपय चोरी की रिपोर्ट थाना अमलाई में दर्ज कराया गया जिस पर अपराध क्रमांक 254/17 धारा 457- 380 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी उक्त दोनों चोरियों के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था तभी विक्की नापित पिता गेंदलाल नापित उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 बकहो से पूछताछ की गई तो पहले ना-नुकुर कर टाल रहा था मगर जब कड़ाई से पूछा तांछ की गई तो आरोपी ने दोनों वारदात को कुबूल किया आरोपी द्वारा चोरी किए गए मोबाइल लावा कंपनी के दो नगर एवं पांच नगर पुरानी मोबाइल जिसकी कीमत 20 हाजर की है एवं चोरी के बीड़ी ,सिगरेट ,राजश्री ,पान पराग ,सागर गुटका जिसकी कीमत लगभग 8 हजार होगी एवं नगदी 28 हजार रुपए तथा सामान जप्त किया गया और आरोपी विक्की से जब पूछा गया तो उसने बताया कि यह चोरी अपने शौक को पूरा करने के लिए करता था इस  कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शहडोल सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देश एवं एसडीओपी धनपुरी शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमलाई पुलिस ने किया इस कार्यवाही में  निरीक्षक अरुण कुमार पांडे ,साउनी महेंद्र प्रसाद शुक्ला ,साउनी रोशनलाल पांडे ,प्राआर भरत सिंह ,आर धीरेंद्र कुमार ,आर अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed