पेट्रोल-डीजल में 2 माह के अन्दर 10 रू. की बढ़ोत्री मोदी सरकार जनता का निकाळ रही तेल – आनन्द मोहन जायसवाल

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल धनपुरी । जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आनन्द मोहन जायसवाल ने विगत् 2 माह के अन्दर पेट्रोल डीजल में  10 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्री पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  ने आम जनता का अब  तेल निकाल रही है।
श्री जायसवाल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य प्रति बैरल कम है इसके बावजूद पेट्रोल की कीमत बढ़ाया जाना जनता को धोखा दिया जाना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  के कार्यकाल में आज के मुकाबले अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 3 गुना थी तब भी पेट्रोल का रेट इतना नहीं बढ़ा था और तब विपक्षी भाजपा सरकार के नेता जो आज केन्द्र में मंत्री हैं मन्दोदरी विलाप करते हुये घडि़याली आंसू बहाकर सम्प्रग सरकार को कोसा करती थी और भारत बन्द, प्रदेश बन्द, धरना, प्रदर्शन किया करती थी आज उन नेताओं की जनता के प्रति जवाबदारी समाप्त हो चुकी है ऐसे ढोंगी नेता आज पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर क्यों चुप हैं ?
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  आनन्द मोहन जायसवाल ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मांग की है कि पेट्रोल-डीजल जो आम जनता के आवश्यक वस्तुओं की सेवा की श्रेणी में आती हैं तथा इसके कारण अपरोक्ष रूप से महंगाई भी बढ़ रही है की मूल्य वृद्धि अविलम्ब रोका जाये जिससे महंगाई पर नियंत्रण हो सके साथ ही आम जनता एवं किसान राहत महसूस कर सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed