प्रतापपुर जगत जननी माँ दुर्गा की पूजा के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

0

जोगी एक्सप्रेस

 ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर :   प्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्थानीय बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा  बैठक आयोजित की गई।
  बैठक में समिति के पदाधिकारियो एवम सदस्यों ने माँ दुर्गा नवरात्र   की पूजा के व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गयी  जिसमे 10 दिवस के  भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया साथ ही स्थानीय मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार संजय सुरीला एंड ग्रुप के द्वारा जगराता कार्यक्रम का आयोजन , दशहरा के दिन श्री राम लक्ष्मण सीता बानर सेनाओं सहित मंच पर राम रावण युद्ध झांकी उपरांत भव्य आतिशबाजी के साथ 50 फीट के विशालकाय रावण , मेघनाथ 40 फीट, कुंभकरण 40 फिट का दहन  करने सहित नगर के उत्साहित कलाकारों के द्वारा  नवरात्रि के प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा डांस, डांडिया, जलेबी दौड, कुर्सी दौड़, प्रश्नमंच प्रतियोगिता, सहित विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन सहित विजयदशमी को स्टेज प्रोग्राम डांस ग्रुप कंपटीशन मंचन करने का निर्णय लिया गया है।
 वहिं नगर में एक ही पंडाल पर स्थित मां दुर्गा पूजा उत्सव मनाने से पूरा नवरात्रि भर हजारों की संख्या में आसपास व ग्राम पंचायत क्षेत्र से भक्त पूजा करने आते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए   इस वर्ष लगभग 8 लाख का खर्च का आकलन किया गया । समिति द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिलाओ व पुरुषो के लिए बैरिकेटिंग व्यवस्था  करने का निर्णय लिया गया ।
 बैठक में मां दुर्गा पूजन समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष
कमलेश राजेश गुप्ता,नविन जायसवाल ,सचिव संजय जायसवाल, संरक्षक अंबिका जायसवाल, संजय तिवारी, ब्यवस्थापक अरविंद जायसवाल, मुकेश तायल, विनोद जायसवाल,नविन सोनू जायसवाल,राजीव जायसवाल,अशोक तायल,काजू कश्यप,संतोष जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, विकास गर्ग,अमित सिंघल,जयभगवान तायल,अजय कश्यप,आनंद शुक्ला,गोलू गुप्ता,रामा शर्मा,सूर्या जायसवाल,जितेंद्र कश्यप,प्रदीप कश्यप,अंकेश तिवारी,वीरेंद्र मित्तल,छोटू अग्रवाल,राजेन्द्र ताम्रकार,गोलू जायसवाल,सुमित गुप्ता अनमोल,शेखर शर्मा,सहित भारी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed