केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर तथा मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने किया कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में ’कृषि से अंत्योदय-किसानों की आय दोगुनी’ थीम पर आधारित कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सभी अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, स्व-सहायता समूहों तथा कृषि विभाग और उससे जुड़े विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी।
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, लोकसभा सांसद रमेश बैस, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल, संसदीय सचिव तोखन लाल साहू, छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग के अध्यक्ष बिशेसर पटेल, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एण्टी, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।