राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता ने 3000 में कर दिया ईमान का सौदा ,लोकायुक्त ने रकम सहित धरदबोचा
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
आखेटपुर सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) धर्मदास गुप्ता को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त डी एस पी रीवा की टीम ने पकड़ा।
शहडोल/ब्यौहारी, शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत आखेटपुर सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) धर्मदास गुप्ता को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त डी एस पीव्ही .के . पटेल रीवा की टीम ने पकड़ा। पीड़ित कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी रामनगर अपनी जमीन के सीमांकन और प्रकरण नंबर लेने के लिए आरआई से मिला कर अपने दस्तावेजो की सही रिपोर्ट की माँग की जिस पर धर्मदास गुप्ता ने पैसो की मांग की ,कृष्ण कुमार ने जैसे तैसे १००० रुँप्य इस उम्मीद पर दिया की जल्द ही उसके कागजात हांथो में होगे उसे शायद ये पता नहीं था ,की ये पैसो की न पूरी की जा सकने वाली मांग दिन प्रतिदिन बढती ही जाएगी ,और हुआ भी वही धर्मदास जब अपना मुह खोलता कृष्णा कुमार उसे रकम दे कर खाली हाँथ वापस लौट आता ,इसी क्रम में पीड़ित कृष्ण कुमार से १४००० रूपए ऐठ चुके धर्मदास गुप्ता ने न तो पेपर दिए, बल्कि पैसो की मांग निरंतर करता रहा । इसके बाद भी तीन हजार रुपए और मांग रहा था। चार महीने से मामला टाल मटोल करते हुए परेशान कर रहा था। इस सब से अजिज आ कर कृष्ण कुमार गुप्ता ने लोकायुक्त टीम को शिकायत की। पूरे मामले का रिकार्ड तैयार करने के बाद लोकायुक्त टीम के डीएसपी बीके पटेल और टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को आरआई के घर सिविल लाइन ब्यौहारी में रंगे हाथ तीन हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।