September 20, 2024

विधायक प्रमिला सिंह ने दिलाई स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान करने की शपथ

0

जोगी एक्सप्रेस

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल। विधायक जयसिंहनगर प्रमिला सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि भारत स्वच्छ और सुंदर हो, भारत का हर नागरिक स्वस्थ्य रहे और देश के विकास में अपना योगदान दे, इसी उद्देश्य को रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज से तीन वर्ष पूर्व सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान से अपेक्षित परिणाम मिले हैं। उन्होने कहा कि अभी स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने घर, आंगन और पर्यावास को स्वच्छ और सुंदर रखे। उन्होने कहा कि स्वच्छता से ही भारत स्वच्छ और सुंदर होगा, भारत की हर गलियां महकेंगी, लोग खुशहाल होगें और हम निरंतर प्रगति और खुशहाली की ओर बढ़ेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदार बने, अपने घर-आंगन की साफ-सफाई करें, हर घर में शौचालय बनायें शौचालयों का उपयोग करें और स्वच्छता अपने स्वभाव में लायें। विधायक जयसिंहनगर  प्रमिला सिंह आज मानस भवन शहडोल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। समारोह का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने मॉं सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि हमारी यह विडंबना है कि शिक्षित और पढ़े लिखे लोग कचरा फैलाते हैं और जिन्हें अनपढ़ और ग्रामीण समझा जाता है वे सफाई का काम करते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2019 तक देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है, इसमें सभी को भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग महंगे मोबाईल रखते हैं, अच्छे वाहन र

खते हैं, किंतु शौचालय बनाते समय सरकार की ओर देखते हैं, उन्होने कहा कि यह स्थिति नहीं है। गांव को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य बनाने की जिम्मेदारी हर ग्रामीण की है, इसमें वे अपना योगदान दें। समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वाभाव में होना चाहिए, उन्होने कहा कि स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है, किंतु आलश्यवश हम स्वच्छ रहने का प्रयास नहीं करते हैं। उन्होने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ नगर पालिका के कर्मचारियों का कार्य नहीं है, बल्कि नगर मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कलेक्टर ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में शौचालय बनाये जा रहे हैं, किंतु ग्रामीण शौचालयों में लकड़ी कण्डे भर के रखते हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। सरकार के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गांवों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य बनायें। उन्होने कि गांव स्वच्छ होगा तो देश सुंदर होगा। कलेक्टर ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का स्वरूप देना होगा, स्वच्छता के क्षेत्र में नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि जल संवर्द्धन और जल की शुद्धत को बनाये रखना एक चुनौती का कार्य है, आज शुद्ध जल को सहेजने की जरूरत है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में जल संवर्द्धन के लिये नाला बंधान और बोरी बंधान के कार्य कराये जा रहे हैं तथा जल संरक्षण के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। शहडोल। विधायक जयसिंहनगर  प्रमिला सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि भारत स्वच्छ और सुंदर हो, भारत का हर नागरिक स्वस्थ्य रहे और देश के विकास में अपना योगदान दे, इसी उद्देश्य को रखकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज से तीन वर्ष पूर्व सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान से अपेक्षित परिणाम मिले हैं। उन्होने कहा कि अभी स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने घर, आंगन और पर्यावास को स्वच्छ और सुंदर रखे। उन्होने कहा कि स्वच्छता से ही भारत स्वच्छ और सुंदर होगा, भारत की हर गलियां महकेंगी, लोग खुशहाल होगें और हम निरंतर प्रगति और खुशहाली की ओर बढ़ेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदार बने, अपने घर-आंगन की साफ-सफाई करें, हर घर में शौचालय बनायें शौचालयों का उपयोग करें और स्वच्छता अपने स्वभाव में लायें। विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह आज मानस भवन शहडोल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। समारोह का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर  प्रमिला सिंह ने मॉं सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि हमारी यह विडंबना है कि शिक्षित और पढ़े लिखे लोग कचरा फैलाते हैं और जिन्हें अनपढ़ और ग्रामीण समझा जाता है वे सफाई का काम करते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2019 तक देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है, इसमें सभी को

भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग महंगे मोबाईल रखते हैं, अच्छे वाहन रखते हैं, किंतु शौचालय बनाते समय सरकार की ओर देखते हैं, उन्होने कहा कि यह स्थिति नहीं है। गांव को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य बनाने की जिम्मेदारी हर ग्रामीण की है, इसमें वे अपना योगदान दें। समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वाभाव में होना चाहिए, उन्होने कहा कि स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है, किंतु आलश्यवश हम स्वच्छ रहने का प्रयास नहीं करते हैं। उन्होने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ नगर पालिका के कर्मचारियों का कार्य नहीं है, बल्कि नगर मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कलेक्टर ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में शौचालय बनाये जा रहे हैं, किंतु ग्रामीण शौचालयों में लकड़ी कण्डे भर के रखते हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। सरकार के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गांवों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य बनायें। उन्होने कि गांव स्वच्छ होगा तो देश सुंदर होगा। कलेक्टर ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का स्वरूप देना होगा, स्वच्छता के क्षेत्र में नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि जल संवर्द्धन और जल की शुद्धत को बनाये रखना एक चुनौती का कार्य है, आज शुद्ध जल को सहेजने की जरूरत है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में जल संवर्द्धन के लिये नाला बंधान और बोरी बंधान के कार्य कराये जा रहे हैं तथा जल संरक्षण के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।  समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष नगर पालिका  उर्मिला कटारे ने कहा कि स्वस्थ्य पर्यावरण में स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। उन्होने कहा कि आज नगरों और गांवों को स्वच्छ और संुदर बनाने की चुनौती है, इस चुनौती को हर नागरिक को स्वीकार करना चाहिए और नगर गांव और घर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि पढ़ा लिखा समाज स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं है, इसके विपरीत गांवों के लोग धार्मिक पर्वों से जुड़कर घरों और अपने पर्यावास की निरंतर साफ-सफाई करते हैं। उन्होने कहा कि दीपावली के पर्व पर गांवों में स्वच्छता देखते ही बनती ही। उन्होने कहा कि स्वच्छता स्वाभाव से जुड़ा मामला है, हर व्यक्ति को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य रहने का प्रयास करना चाहिए और स्वच्छता को अपने स्वाभाव में जोड़ना चाहिए। उन्होने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शहडेाल नगर पालिका के सभी 39 वार्डों में सफाई अभियान चलाया जायेगा, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई की जाएगी।  समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की भूमिका भी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि स्वच्छता का कार्यक्रम अधिकारियों और कर्मचारियों तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि गंदगी से गंभीर रोग उत्पन्न होते हैं। उन्होने कहा कि नगरों और गावों में साफ-सफाई होगी तो गंभीर बीमारियों से हम बचे रहेंगें जिसके कारण हमारा बहुमूल्य समय और धन बचेगा जिसे हम सकारात्मक कार्यों में व्यय करेंगें। समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये आज से तीन वर्ष पूर्व जनांदोलन चलाया गया था, किंतु यह जनांदोलन नहीं बन पाया। उन्होने कहा कि स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के लिये सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है। हम सभी को प्रयास कर शहडोल जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में लाना होगा। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में ग्रामीण क्षेंत्रों में 17 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रथ चलाया जायेगा, जिसके माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जायेगा। समारोह को नगर पालिका अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता सिंह परस्ते, पार्षद संतोष लोहानी, पार्षद  संचिता सरवटे, पार्षद  विन्धेश्वरी परस्ते एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक प्रमिला सिंह दिलाई स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान करने की शपथ विधायक जयसिंहनगर  प्रमिला सिंह ने आज मानस भवन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा शुभारंभ समारोह में गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान करने की शपथ दिलाई। शपथ में उन्होने कहा कि मैं अपने अंतःकरण से यह दृढ़़संकल्प करती हूं कि मैं स्वंय को एक स्वच्छ और स्वस्थ्य एवं नवीन भारत के निर्माण में के लिये 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा जनांदोलन के लिये पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करती हंू। मैं घर, विद्यालय, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, रेल्वे और बस स्टैण्ड, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगी, स्वंय द्वारा और अन्य लोगो जो स्वंय के लिये व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। दो गड्ढा शौचालयों के निर्माण मे गांव और कस्बों को खुले में शौचमुक्त करने में योगदान दूंगी, शौचालयों के प्रयोग, हाथेां की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपनाकर स्वच्छता हेतु व्यवहार परिवर्तन में भाग लूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *