आईपीएस अकादमी में पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

0

जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल आईपीएस अकादमी में आज विभिन्न प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण आयोजन सम्पन्न कराया गया।

उमरिया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजा का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव नारायण सिंह विधायक उमरिया, श्री धनुषधारी सिंह, श्री राजेंद्र कोल, सरस्वती पूजा में शामिल हुए, और दीप प्रज्ज्वलित कर पुरुस्कार वितरण समारोह प्रारंभ किया गया। इस समारोह में आईपीएस अकादमी द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे स्टुडेंट लेड कॉन्फ्रेंस इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को टीचर बनकर अपने मनपसंद का टॉपिक पढ़ाने का कार्य दिया गया था, जिसमें सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए, विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। लीड चैंपियनशिप इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के कार्य दिए गए थे, इसमें लिटिल चैंप्स, जूनियर चैंप्स, सीनियर चैंपियन कैटेगरी रखी गई थी। जिसमें सभी विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए, और विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 26 जनवरी ऑनलाइन एक्टिविटी इस एक्टिविटी में लॉक डाउन होने के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन एक्टिविटी दी गई थी। इसमें डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, ड्राइंग आदि सम्मिलित विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तथा आईपीएस द्वारा संचालित यू सी मास मेंटल मैथ स्कूल की 16 वा स्टेट लेवल प्रतियोगिता वा 9 वा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का प्राइज डिसटीब्यूशन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट के अंदर 200 प्रश्न हल करने थे। जिसमें गणित के जटिल सवाल जोड़, घटाना, गुणा, भाग, अंडर रूट, दशमलव शामिल किए गए थे। जो कि बच्चों ने मात्र 8 मिनट में इस प्रश्न पत्र को सॉल्व कर दिया। विजेताओं को 7 कैटेगरी में सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम फिफ्थ रनर अप, फोर्थ रनर अप, थर्ड रनर, सेकेंड रनर अप, फर्स्ट रनर अप, चैंपियंस, चैंपियन ऑफ द चैंपियन लगभग 215 विद्यार्थियो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जूनियर टीम से चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन शार्विल खटीक ने मारी बाजी वा सीनियर टीम से चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन आशी मिश्रा ने मारी बाजी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी अतिथियों वा अभिभावक का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *