सूदखोरी के खिलाफ पुलिस ने की फिर छापेमारी

0

चार थाना क्षेत्रो में एक साथ कई जगहों पर पुलिस की दबिश

कोयलांचल के चार थानों में सूदखोरों के विरुद्ध चल रही कार्यवाही

कोतमा- अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा चलाए जा रहे सूदखोरों के विरुद्ध अभियान के तहत आज सुबह कोतमा अनुभाग के चार थानो पर पुलिस की टीम ने एक साथ कार्यवाही की है, जानकारी के अनुसार थाना कोतमा में दो जगह, थाना भालूमाडा मे तीन जगह, थाना बिजुरी में एक जगह, वही थाना राजनगर में भी पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही जारी की है गौरतलब है कि कोयलांचल में सूदखोरों का मकड़जाल काफी तेजी से फैला हुआ था जिस पर नवागत पुलिस अधीक्षक ने मुहिम चलाकर कार्यवाही जारी की है यह बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा दूसरी बार है देखना होगा की कितनी बड़ी मात्रा में सूदखोरों के पास से दस्तावेज बरामद होते हैं व कितनी संपत्ति का खुलासा होगा !

विदित होकि कोयलांचल क्षेत्र के जमुना कॉलरी में सूदखोरी के मामले में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के थाना भालूमाडा क्षेत्र के जमुना कॉलरी ब्लॉक में 11 सितंबर 2021 को सुबह लगभग 7:30 बजे पुलिस की कई गाड़ियां अचानक कालरी के पूर्व रिटायर कर्मचारी के घर पर सूदखोरी के मामले को लेकर छापामार कार्यवाही करने पहुंची जहां जांच कार्यवाही की गई है छापामार कार्यवाही में विभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा जैतहरी तथा विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस कर्मचारी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आरोपी व्यक्ति के घर पर छानबीन की जा रही है जांच उपरांत ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *