November 25, 2024

के. बी. पटेल नर्सिंग की छात्राओ ने एड्स जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के खतरों से लोगो को कराया अवगत

0

JOGI EXPRESS

विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग कालेज की छात्राओ ने चिरमिरी में निकाली जागरूकता रैली,बड़ा बाजार में नुक्कड़ नाटक के मॉध्यम से भी किया एड्स के खिलाफ लोगो को जागरूक

छात्राओ का मनोबल बढ़ाने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वय रहे उपस्थित

चिरमिरी । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर के. बी. पटेल नर्सिंग की छात्राओ ने एचआईवी के बारे में लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए हल्दीबाड़ी के आईसीआईसीआई बैंक के पास से एक जागरूकता रैली निकली जो पूरे हल्दीबाड़ी का भ्रमण करने के बाद बड़ा बाजार पहुचकर समाप्त हुई । इस दौरान हल्दीबाड़ी एवं बड़ा बाजार में छत्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को

एड्स और एचआइव्ही के खतरों से अवगत कराया तथा इससे बचाव के उपाय भी बताये। रैली को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चिरमिरी श्री भूपेन्द्र कुमार वासनीकर एवं श्री आनन्द बोरकर तथा चिरमिरी के मेडिकल आफीसर डा. जयंत यादव एंव के बी पटेल नर्सिंग कालेज के चेयरमेन श्री चन्द्रकांत पटेल, प्राचार्य श्री इनांक इनबाडास उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed