छत्तीसगढ़ में थिएटर खुलने पर अभिनेता अखिलेश पांडे ने खुशी जताते हुए दर्शकों से फिल्म देखने की अपील
रायपुर-जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले 9 महीने से थिएटर बंद है जिसकी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी और इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लोग पूर्णत है बेरोजगार हो गए थे आज जब एक बार पुनः थिएटर खुले हैं तो कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान आई है और उनकी उम्मीदें जागी है कि वापस फिल्मों का काम शुरू होगा और कलाकारों को फिर से काम करने का मौका मिलेगा अखिलेश ने सभी लोगों से अपील की की नियमों का पालन करते हुए लोग फिल्म देखने जाए और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से कलाकार हताशा के दौर से गुजर रहे थे और थिएटर खुलने से कलाकारों में वापस उम्मीद जगी है की उन्हें फिर से काम करने का मौका मिलेगा . अखिलेश ने बताया कि पिछले 9 महीनों से काम ना मिलने की वजह से कलाकारों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और सभी कलाकारों में हताशा का माहौल है थिएटर के खुलने से कलाकारों के बीच में उम्मीद की एक किरण जागी है और कलाकारों के चेहरे में हल्की खुशी आई है अगर दर्शक सहयोग करते हैं और थिएटर में फिल्में पहले की तरह चलने लगती हैं तभी नए निर्माता फिल्म बनाने की हिम्मत जुटा पाएंगे इसलिए दर्शकों का थिएटर तक पहुंचना सबसे अधिक जरूरी है अखिलेश ने सभी दर्शकों से अपील की है कि वह थिएटर में जाकर एक बार फिल्मों को जरूर देखें वह सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से ना देखते हुए बल्कि कलाकारों की मदद की दृष्टि से फिल्म को देखें जिससे कि कलाकार अपने घर को चला सके क्योंकि उनके पास कलाकारी के अलावा रोजगार का और कोई साधन भी नहीं है